VIDEO: अपनी मां को याद कर क्रिस गेल की आंखों में आए आंसू, भावुक होकर कहा- आई मिस यू
VIDEO: अपनी मां को याद कर क्रिस गेल की आंखों में आए आंसू, भावुक होकर कहा- आई मिस यू- वेस्टइंडीज के धाकड़…

VIDEO: अपनी मां को याद कर क्रिस गेल की आंखों में आए आंसू, भावुक होकर कहा- आई मिस यू- वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले क्रिस गेल मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए और उनकी आखें भर आई. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद यहां खेल रहे विदेशी प्लेयर्स अपने वतन लौटे गए हैं. तो कई प्लेयर्स भारत से उड़ानों में प्रतिबंध होने के चलते मालदीव के रास्ते अपने देश लौटेंगे. क्रिस गेल कई अन्य खिलाड़ियों के साथ कुछ समय मालदीव में बिता रहे हैं.
मदर्स डे के दिन क्रिस गेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने मां को याद करते हुए रो रहे हैं और अपने सभी करीबी लोगों को प्यार जताने की बात कह रहे हैं.
उन्होंने मदर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में लिखा, “मुझे पता है कि तुम्हें मुझ पर गर्व है. मिस यू, आपकी मुस्कान को हमेशा संभाल कर रखूंगा. अपने प्यारे लोगों को करीब रखो और उन्हें एहसास कराओ कि तुम कैसा फील करते हो. मां आपकी यादें हमेशा साथ में रहेंगी. हमने बहुत मस्ती किया है. मुझे पता है कि तुम मुझे जाने से पहले बहुत कुछ बताना चाहती थी. मुझे माफ कर दो मां. तुमने संघर्ष किया ताकि हमारे परिवार का पेट भर सके.”
@henrygayle #chrisgayle #MothersDay #MothersDay2021 pic.twitter.com/y697ZOd4uy
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 10, 2021
आपको बता दें कि क्रिस गेल की मां हेजल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें – डैडी अजिंक्य रहाणे हुए एक हफ्ते के लिए ‘Booked’, शेयर की खूबसूरत फोटो