Cricket
IPL 2021: इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होना आईपीएल के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है पूरा मामला

IPL 2021: इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होना आईपीएल के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है पूरा मामला

IPL 2021, England tour of Pakistan, IPL in UAE, Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders, Punjab King, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore, IPL playoffs
IPL 2021: इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होना आईपीएल के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है पूरा मामला- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से वापस लाने के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने अपनी महिला और पुरुष टीम का दौरा रद्द कर दिया है। […]

IPL 2021: इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होना आईपीएल के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है पूरा मामला- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से वापस लाने के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने अपनी महिला और पुरुष टीम का दौरा रद्द कर दिया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार (20 सितंबर) की रात यह फैसला लिया। इससे तीन दिन पहले ही न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी से अपनी टीम को वापस बुला लिया था। हालांकि, इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होना आईपीएल के लिए एक अच्छी खबर है। IPL 2021, England tour of Pakistan, IPL in UAE, Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders, Punjab King, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore, IPL playoffs- Follow hindi.insidesport.in

IPL 2021: दरअसल, इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेल रहे हैं। उनमें कप्तान इयॉन मॉर्गन भी शामिल हैं। इंग्लैंड के 10 खिलाड़ी यूएई में टीमों का हिस्सा हैं। इनमें से 9 सिर्फ लीग राउंड तक खेलने वाले थे, लेकिन पाकिस्तान का दौरा रद्द होने के बाद वे प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर इंग्लिश प्लेयर पाकिस्तान का दौरा करते तो चेन्नई सुपरकिंग्स को सबसे बड़ा झटका लगता है।

IPL 2021:  महेंद्र सिंह धोनी की टीम के दो बड़े खिलाड़ी मोईन अली और सैम करन का पाकिस्तान जाना तय था। वे दोनों चेन्नई की टीम के अभिन्न अंग हैं। सीएसके टीम मैनेजमेंट यह दौरा रद्द होने से खुश होगी। जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और डेविड मलान भी पाकिस्तान जाने वाली 16 सदस्यीय इंग्लिश टीम का हिस्सा थे। हालांकि, वे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में नहीं खेल रहे हैं।

England tour of Pakistan, IPL in UAE, Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders, Punjab King, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore, IPL playoffs- Follow hindi.insidesport.in

इंग्लैंड की टीम अक्टूबर में पाकिस्तान के दौरे पर जानी वाली थी। वहां उसे दो टी20 मैच खेलने थे। दोनों मैच रावलपिंडी में ही खेले जाने थे। पहला मैच 13 और दूसरा 14 अक्टूबर को होना था। दूसरी ओर, आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले 10, 11, 13 और 15 अक्टूबर को होने हैं।

इंग्लैंड के ये खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का हिस्सा हैं:
इयॉन मॉर्गन (कोलकाता नाइटराइडर्स)
सैम करन (चेन्नई सुपरकिंग्स)
मोईन अली (चेन्नई सुपरकिंग्स)
टॉम करन (दिल्ली कैपिटल्स)
सैम बिलिंग्स (दिल्ली कैपिटल्स)
क्रिस जॉर्डन (पंजाब किंग्स)
जेसन रॉय (सनराइजर्स हैदराबाद)
आदिल रशीद (पंजाब किंग्स)
जॉर्ज गार्टन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)
लियम लिविंगस्टोन (राजस्थान रॉयल्स)

England tour of Pakistan, IPL in UAE, Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders, Punjab King, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore, IPL playoffs- Follow hindi.insidesport.in

Editors pick