Cricket
IPL 2021: BCCI का बड़ा ऐलान! यूएई में आईपीएल के दौरान स्टेडियम में देख सकेंगे मैच, जानिए कब से मिलेंगे टिकट

IPL 2021: BCCI का बड़ा ऐलान! यूएई में आईपीएल के दौरान स्टेडियम में देख सकेंगे मैच, जानिए कब से मिलेंगे टिकट

IPL 2021, VIVO IPL 2021, Indian Premier League, IPL 2021 fans, csk vs mi, ipl csk vs mi, Chennai Super Kings, Mumbai Indians, fans in stadium
IPL 2021: BCCI का बड़ा ऐलान! यूएई में आईपीएल के दौरान स्टेडियम में देख सकेंगे मैच, जानिए कब से मिलेंगे टिकट-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर (रविवार) से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से ठीक 4 दिन पहले बड़ी खबर सामने आई […]

IPL 2021: BCCI का बड़ा ऐलान! यूएई में आईपीएल के दौरान स्टेडियम में देख सकेंगे मैच, जानिए कब से मिलेंगे टिकट-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर (रविवार) से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से ठीक 4 दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। दूसरे चरण के दौरान दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच देख सकते हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल के वेबसाइट पर बुधवार (15 सितंबर) को इसकी घोषणा की। भारत में हुए पहले चरण के दौरान कोरोनावायरस के कारण ये सुविधा उपलब्ध नहीं थी।  VIVO IPL 2021, Indian Premier League, IPL 2021 fans, csk vs mi, ipl 2021 csk vs mi, Chennai Super Kings, Mumbai Indians, fans in stadium- follow hindi.insidesport.in

आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई ने इस सीजन में तीन बार की चैंपियन चेन्नई को पिछले मैच में हराया था।

ये भी पढ़ें- Sam Curran, Hetmyer और Rayudu का स्ट्राइक रेट 200 के पार, टॉप-10 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर, देखिए लिस्ट

आईपीएल ने इस बात की जानकारी दी है कि फैंस 16 सितंबर से टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैच के लिए टिकट खरीद सकते हैं। वे www.iplt20.com के अलावा PlatinumList.net पर टिकट खरीद पाएंगे। टूर्मामेंट के बाकी बचे मैच दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाएंगे। इस दौरान कोविड नियमों और यूएई गवर्मेंट के नियमों को ध्यान में रखकर सीमित सीटों के लिए टिकटों की बिक्री होगी।

कोरोनावायरस के कारण मई में इस साल आईपीएल के 14वें सीजन को रोक दिया गया था। तब आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना के मामले सामने आने लगे थे। चेन्नई और मुंबई के बीच दुबई में होने वाले मैच के बाद अबुधाबी में कोलकाता और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा। उसके बाद शारजाह में 24 सितंबर को आरसीबी और चेन्नई के बीच मुकाबला होगा। दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबुधाबी में 8 मैच खेले जाएंगे।

VIVO IPL 2021, Indian Premier League, IPL 2021 fans, csk vs mi, ipl 2021 csk vs mi, Chennai Super Kings, Mumbai Indians, fans in stadium- follow hindi.insidesport.in

Editors pick