Cricket
IPL 2021: सितंबर में खेला जा सकता है बाकी का टूर्नामेंट

IPL 2021: सितंबर में खेला जा सकता है बाकी का टूर्नामेंट

IPL 2021: सितंबर में खेला जा सकता है बाकी का टूर्नामेंट
अब जब IPL 2021 को स्थगित करने का काम किया जा चुका है, तो BCCI और IPL के अधिकारी इसके आगे की रणनीति बनाने पर अपना ध्यान केंद्र किए हुए हैं। हालांकि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि इस टूर्नामेंट को दोबारा आयोजित कराया जाएगा लेकिन कोशिश जारी है। जाहिर तौर पर यह बाद […]

अब जब IPL 2021 को स्थगित करने का काम किया जा चुका है, तो BCCI और IPL के अधिकारी इसके आगे की रणनीति बनाने पर अपना ध्यान केंद्र किए हुए हैं। हालांकि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि इस टूर्नामेंट को दोबारा आयोजित कराया जाएगा लेकिन कोशिश जारी है।

जाहिर तौर पर यह बाद में ही मुमकिन होगा लेकिन सवाल ये है कि ये कब होगा और बाकी का टूर्नामेंट कहां आयोजित कराया जा सकेगा। टूर्नामेंट में अब तक कुल 60 मैचों में से 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और बीसीसीआई बाकी के बचे 31 मैचों को आयोजित करने के लिए सितंबर में विकल्प तलाश रहा है।

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, “सितंबर के महीने में एक विंडो पर विचार किया जा रहा है। तब तक इंग्लैंड-भारत सीरीज भी खत्म हो चुका होगा और विदेशी खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए तैयार होंगे। उसी बीच के एक छोटे विंडो की तलाश की जा रही है।”

संपर्क करने पर आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने भी इस बात से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, “अब हमें एक विंडो की तलाश है। अगर हमे मिल जाता हैं, तो हम उसे जाने नहीं देंगे। हमें ये देखना होगा कि क्या यह सितंबर में मुमकिन है। हमें आईसीसी और अन्य बोर्डों की योजनाओं की भी जांच करने की जरूरत है।”

टी20 विश्व कप का आयोजन वेन्यू पर अनिश्चितता के साथ 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक निर्धारित है। भारत इसका मेजबान है लेकिन UAE को एक स्टैंड-बाय के तौर पर रखा गया है। आईपीएल अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, “एक अन्य फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा कि सितंबर को अभी एक वक्त है और तब भी यह देखना था कि कोरोना वायरस की स्थिति कैसी होती है।”

लीग को निलंबित करने से पहले, आईपीएल और बीसीसीआई के अधिकारियों ने मंगलवार (4 मई) सुबह टूर्नामेंट की आगे योजना पर फ्रैंचाइज़ी प्रबंधकों / सीईओ के विचार जानने के लिए उन्हें निजी तौर पर संपर्क किया। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार दोपहर हुई बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की बैठक से पहले  फ्रेंचाइजी से बात कर उनकी राय मांगी। जिसमें अधिकांश फ्रेंचाइजी ने लीग के तत्काल निलंबन को प्राथमिकता दी है।

ये भी पढ़ें – IPL 2021 के बाद T20 विश्व कप को लगा कोरोना का झटका, UAE हो सकता है स्थानांतरित

Editors pick