Cricket
IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का खुलासा, आईपीएल के दौरान धोनी ने दी थी यह अहम सलाह

IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का खुलासा, आईपीएल के दौरान धोनी ने दी थी यह अहम सलाह

IPL 2021: Australian all rounder Marcus Stoinis का खुलासा, Indian Premier League के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने दी थी यह अहम सलाह
IPL 2021-Australian all rounder: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ की गई अपनी बातचीत को याद किया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी चैट थी जिसने उन्हें एक ही समय पर खुश और अपमानित दोनों […]

IPL 2021-Australian all rounder: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ की गई अपनी बातचीत को याद किया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी चैट थी जिसने उन्हें एक ही समय पर खुश और अपमानित दोनों महसूस कराया था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

यूट्यूब चैनल पर कर रहे थे बातचीत
द ग्रेड क्रिकेटर के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए मार्कस स्‍टोइनिस ने याद किया कि कैसे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्‍हें एक बार कहा था कि उनके लिए सीएसके ने गेंदबाजी और फील्डिंग की क्‍या योजना बनाई है। स्‍टोइनिस ने हंसते हुए कहा कि यह तारीफ के साथ-साथ तंज कसने वाली सलाह थी, लेकिन उन्‍होंने इसे तारीफ के रूप में स्‍वीकार किया।

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Format: आईपीएल 2022 से फॉर्मेट में बड़े बदलाव के लिए तैयार, कुल 74 मैचों में हर एक टीम के लिए 7 घरेलू और 7 अवे मैच होंगे

धोनी ने कसा था तंज
Marcus Stoinis-Mahendra Singh Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर (Australian all rounder) ने कहा कि ‘पूर्व भारतीय कप्तान धोनी मेरे साथ काफी ईमानदार थे। वो मुझे अच्‍छे से समझते हैं और उन्‍होंने कहा कि कैसे सीएसके मुझे गेंदबाजी करेगा और मेरे लिए किस तरह फील्डिंग सजाई गई है। यह तारीफ के साथ-साथ तंज भी था, जहां मुझे पता करना था कि इसे किस रूप में लूं। मैंने इसे तारीफ के रूप में लिया।’

स्टोइनिस ने कहा “यह बहुत दिलचस्प था उन्होंने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि कैसे कुछ लोग कुछ जिम्मेदारी लेना चाहते हैं और अंत तक बने रहना चाहते हैं, जबकि कुछ लोग जोखिम को जल्दी लेने के लिए तैयार हैं, या तो कोशिश करें और खेल से आगे बढ़ें या वॉक ऑफ और वह टीम के भीतर की पहचान करता है।”

धोनी से हुई थी मजेदार बातचीत
स्टोइनिस ने कहा, ‘यह बहुत मजेदार बातचीत थी। धोनी ने मुझे बताया कि कैसे कुछ लोग जिम्‍मेदारी उठाकर अंत तक टिकना चाहते हैं जबकि कुछ खिलाड़ी जल्‍द ही जोखिम उठाना पसंद करते हैं। वो खेल से आगे चलना चाहते हैं या फिर जल्‍दी डगआउट लौट जाना चाहते हैं। धोनी टीम के अंदर यह पता कर लेते हैं।

Marcus Stoinis-Mahendra Singh Dhoni: मेरी आदत है कि गेम को अंत तक ले जाना पसंद करता हूं। धोनी ने शुरुआत में परखा और फिर उन्‍हें पता चल गया कि मैं अंत तक खेलने वाला हूं। धोनी ने कहा कि स्‍टोइनिस अंत तक खेलने को तैयार है। मैं फील्डिंग में बदलाव करूंगा। वहीं अन्‍य लोगों के लिए वो ऐसा नहीं करते क्‍योंकि वो जानते हैं कि खिलाड़ी शुरुआत से शॉट लगाएगा। उन्‍होंने इस बारे में मुझे काफी समझाया कि वो क्‍या सोचते हैं और क्‍या करने की कोशिश करते हैं।’

Also Read: IPL 2022 Auction: BCCI deliberating ‘3 free picks for the new teams’, old IPL teams ‘uncomfortable with the idea’

चौथी बार आईपीएल जीती सीएसके
IPL 2021-Australian all rounder: बता दें कि हाल ही में आपीएल (Indian Premier League) का 14वां सीजन समाप्त हुआ है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चौथी बार आईपीएल का खिलाब अपने नाम किया है। दूसरी ओर, स्टोइनिस, 2016 से आईपीएल का हिस्सा हैं और अभी तक एक खिलाड़ी के रूप में ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick