Cricket
IPL 2021: गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बाद Deepak Chahar के साथ MS Dhoni और CSK टीम मेट्स ने इस तरह मनाया जश्न, देखिए Video

IPL 2021: गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बाद Deepak Chahar के साथ MS Dhoni और CSK टीम मेट्स ने इस तरह मनाया जश्न, देखिए Video

IPL 2021: Girlfriend Jaya Bhardwaj को प्रपोज करने के बाद Deepak Chahar के साथ MS Dhoni और CSK टीम मेट्स ने इस तरह मनाया जश्न – in Playoffs
IPL 2021 in Playoffs, Deepak Chahar Girlfriend, Jaya Bhardwaj, MS Dhoni और CSK टीम मेट्स ने इस तरह मनाया जश्न – इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में चेन्नई सुपर लीग के आखिरी लीग मैच में ऑलराउंडर दीपक चाहर ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया। भले ही सीएसके ये मुकाबला हार गई […]

IPL 2021 in Playoffs, Deepak Chahar Girlfriend, Jaya Bhardwaj, MS Dhoni और CSK टीम मेट्स ने इस तरह मनाया जश्न – इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में चेन्नई सुपर लीग के आखिरी लीग मैच में ऑलराउंडर दीपक चाहर ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया। भले ही सीएसके ये मुकाबला हार गई लेकिन मैच के बाद चहर और उनके टीम मेट्स के पास जश्न मनाने का एक खास मौका था। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के स्टैंड में चहर ने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज कर दिया। चाहर, उनकी गर्लफ्रेंड और सीएसके की पूरी टीम के होटल लौटने के बाद तक जश्न चलता रहा।

चाहर और उनकी मंगेतर ने टीम होटल लौटने के बाद साथ में केक काटा और अपने साथी खिलाड़ी धेरा बनाकर तालियां बजा रहे थे। जैसे ही इस जोड़ी ने केक काटा सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने पीछे से आकर चाहर को पकड़ लिया। कृष्णप्पा गौतम, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा समेत सभी खिलाड़ियों ने चाहर को केक से पोत दिया।

इस शानदार जश्न के बाद धोनी और सीएसके के स्टार वहां से चले गए जबकि चाहर अपने टीम मेट्स द्वारा किए गए मेस को देखते हुए फर्श पर बैठे रह गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)


इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो सीएसके फैंस के लिए एक तोहफा था।

IPL 2021 in Playoffs: Girlfriend Jaya Bhardwaj को प्रपोज करने के बाद Deepak Chahar के साथ MS Dhoni और CSK टीम मेट्स ने इस तरह मनाया जश्न, देखिए Video

CSK in Playoffs: जश्न में डुबे सीएसके खिलाड़ियों को जल्द ही मैदान पर फोकस करने की जरूरत है। यूएई में लेग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अचानक से सीएसके अपने पिछले तीन मुकाबले हार चुकी है। लीग स्टेज में  खेले 14 मैच में 9 जीत के साथ उनके 18 अंक हैं।

प्लेऑफ मुकाबलों में उन्हें टीम को वापस साथ लाने की जरूरत है। रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम के लिए कमाल का फॉर्म दिखाया है लेकिन मध्य क्रम में अंबाती रायडू को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहा है।

कप्तान केएल राहुल और पंजाब किंग्स के खिलाफ गेंदबाजों ने भी उम्मीद से खराब परफॉर्म किया। धोनी और टीम प्रबंधन प्लेऑफ के दौरान अपनी टीम से बेहतर उम्मीद करेंगे।

ये भी पढ़ें – Deepak Chahar GF Jaya Bhardwaj: कौन है दीपक चाहर की मंगेतर जया भारद्वाज, यहां देखें डिटेल

Editors pick