Cricket
IPL 2021: नेशनल टीम के शेर, आईपीएल में ढेर; 5 विदेशी जिनका Indian Premier League में रहा घटिया प्रदर्शन

IPL 2021: नेशनल टीम के शेर, आईपीएल में ढेर; 5 विदेशी जिनका Indian Premier League में रहा घटिया प्रदर्शन

Indian Premier League, IPL 2021, Eoin morgan, Glenn Maxwell, Tim Southee, Tabraiz Shamsi, Nicholas Pooran
IPL 2021: नेशनल टीम के शेर, आईपीएल में ढेर; 5 विदेशी जिनका Indian Premier League में रहा घटिया प्रदर्शन- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा चरण रविवार (19 सितंबर) से शुरू हो रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दुबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी। आईपीएल की नीलामी में टीमें बड़े विदेशी […]

IPL 2021: नेशनल टीम के शेर, आईपीएल में ढेर; 5 विदेशी जिनका Indian Premier League में रहा घटिया प्रदर्शन- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा चरण रविवार (19 सितंबर) से शुरू हो रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दुबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी। आईपीएल की नीलामी में टीमें बड़े विदेशी खिलाड़ियों को खरीदती हैं ताकि वे टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सके। लेकिन कई बार होता है इसके ठीक उलट। नेशनल टीम के लिए रनों का अंबार लगाने वाले या खतरनाक गेंदबाजी करने वाले प्लेयर आईपीएल में फेल हो जाते हैं। हम यहां ऐसे ही 5 बड़े विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो नेशनल टीम में तो शेर हैं, लेकिन आईपीएल में ढेर हो गए। IPL 2021, Eoin morgan, Glenn Maxwell, Indian Premier League, Tim Southee, Tabraiz Shamsi, Nicholas Pooran- Follow hindi.insidesport.in

इयॉन मॉर्गन: इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मॉर्गन का बल्ला आईपीएल में खामोश ही रहा है। इंटरनेशनल टी20 में उनके रिकॉर्ड को देखें तो 107 मैचों में उन्होंने 28.78 की औसत से 2360 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.25 का रहा है। मॉर्गन ने 14 अर्धशतक जड़े हैं। उनके बल्ले से 179 चौके और 116 छक्के निकले हैं। अब आईपीएल की बात करें तो उनका रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह बेहतर नहीं रहा है।

मॉर्गन 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के सदस्य थे। तब 6 मैच में 11.66 की औसत से सिर्फ 35 रन बनाए थे। इसके बाद मॉर्गन 2011 से 2013 तक कोलकाता नाइटराइजर्स के साथ थे। उस दौरान उन्होंने 26 मैच में सिर्फ 444 रन बनाए थे। 2015 और 2016 में मॉर्गन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैच में 310 रन ही बनाए। फिर 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले। वे 4 मैच में 65 रन ही बना सके। 2020 में कोलकाता ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल किया। मॉर्गन ने इस दौरान 2020 में 14 मैच में 418 और 2021 में अब तक 7 मैच में सिर्फ 92 रन बनाए हैं। IPL 2021, Eoin morgan, Indian Premier League, Glenn Maxwell, Tim Southee, Tabraiz Shamsi, Nicholas Pooran- Follow hindi.insidesport.in

ग्लेन मैक्सवेल: दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले मैक्सवेल के लिए आईपीएल कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले थे। तब दो मैच में 6 रन बनाए थे। इसके बाद 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैच में 36 रन बनाए थे। 2014 से 2017 तक वे पंजाब के साथ रहे। उन्होंने इस दौरान 52 मैच में 1186 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Phase-2: लीग से 150 करोड़ रु. कमाने वाले MS Dhoni अकेले प्लेयर, जानिए कौन हैं 100 करोड़ रु. कमाने वाले 4 भारतीय और एक विदेशी प्लेयर

2018 में उन्हें दिल्ली ने फिर से अपनी टीम में शामिल किया। मैक्सवेल ने 12 मैच में सिर्फ 169 रन बनाए। इसके बाद पंजाब ने उनपर फिर से भरोसा जताया। हालांकि, वे एक बार फिर फेल हो गए। 2020 में 17 मैच में उनके बल्ले से 108 रन ही निकले। 2021 में आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है। अब तक 7 मैच में वो 223 रन बना चुके हैं। उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो 72 टी-20 में उन्होंने 158.93 की स्ट्राइक रेट और 31.79 औसत के साथ 1780 रन बनाए हैं। IPL 2021, Indian Premier League, Eoin morgan, Glenn Maxwell, Tim Southee, Tabraiz Shamsi, Nicholas Pooran- Follow hindi.insidesport.in

निकोलस पूरन: वेस्टइंडीज के लिए 41 टी20 मैच खेलने वाले निकोलस पूरन के लिए भी आईपीएल कुछ खास नहीं रहा है। पूरन ने इंटरनेशनल मैचों में 22.68 की औसत से 635 रन बनाए हैं। इस दौरान तीन अर्धशतक लगाए हैं। अपने दम पर विंडीज को कई मैच जिताने वाले पूरन पंजाब के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं। एक-दो छोटी पारियों को छोड़ दें तो वो फेल ही रहे हैं। 2017 में मुंबई की टीम में शामिल होने वाले पूरन को पहले सीजन में मौका नहीं मिला था। इसके बाद 2019 से वो पंजाब के साथ हैं। पूरन ने आईपीएल में 28 मैच खेले हैं। इस दौरान सिर्फ 549 रन बना सके हैं। उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं।

टिम साउदी: न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाजों में से एक टिम साउदी कोलकाता की टीम में हैं। उन्हें दूसरे फेज के लिए पैट कमिंस की जगह शामिल किया गया है। इससे पहले आईपीएल में वो चेन्नई सुपरकिंग्स (2011), राजस्थान रॉयल्स (2014-2015), मुंबई इंडियंस (2016-2017), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (2018–2019) के लिए खेल चुके हैं। साउदी ने 40 आईपीएल मैचों में सिर्फ 28 विकेट लिए हैं। 82 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 99 विकेट हैं। इस दौरान उनका औसत 24.82 का रहा है। वहीं, आईपीएल में उनका औसत 46.18 का हो जाता है।

तबरेज शम्सी: दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर को राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे फेज के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। वे इससे पहले 2016 से 2018 तक आरसीबी की टीम में थे। शम्सी ने 4 आईपीएल मैचों में 3 विकेट लिए हैं। वहीं, 42 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 49 विकेट हैं। शम्सी इस बार अपना जादू जरूर दिखाना चाहेंगे। IPL 2021, Eoin morgan, Indian Premier League, Glenn Maxwell, Tim Southee, Tabraiz Shamsi, Nicholas Pooran- Follow hindi.insidesport.in

Editors pick