Cricket
IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्या Kuldeep Yadav की चमकेगी किस्मत? इन तीन कारणों से KKR की प्लेइंग-11 में मिलेगी एंट्री

IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्या Kuldeep Yadav की चमकेगी किस्मत? इन तीन कारणों से KKR की प्लेइंग-11 में मिलेगी एंट्री

IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्या Kuldeep Yadav की चमकेगी किस्मत? इन तीन कारणों से KKR की प्लेइंग-11 में मिलेगी एंट्री
IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्या Kuldeep Yadav की चमकेगी किस्मत? इन तीन कारणों से KKR की प्लेइंग-11 में मिलेगी एंट्री– इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। IPL 2021 की अंकतालिका में सातवें स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata […]

IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्या Kuldeep Yadav की चमकेगी किस्मत? इन तीन कारणों से KKR की प्लेइंग-11 में मिलेगी एंट्री– इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। IPL 2021 की अंकतालिका में सातवें स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) को चरण 2 से पहले कई समस्याओं का समाधान करना होगा। KKR के सामने एक बार फिर सबसे बड़ी चुनौती होगी, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की। क्योंकि, हर सीजन के साथ ये सवाल उठता है कि आखिरी कुलदीप यादव का फ्रेंचाइजी के साथ भविष्य क्या है। पहले चरण में केकेआर ने सात मैच खेले लेकिन कुलदीप यादव इनमें से किसी भी मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, दूसरे चरण में कुलदीप के लिए चीजें अलग हो सकती हैं। हम आपको ऐसे तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके आधार पर कुलदीप यादव को इस बार टीम में मौका मिल सकता है।

 

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Phase 2: MS Dhoni की CSK की मुश्किलें बढ़ी, IPL 2021 से पहले कनकशन के कारण फाफ डु प्लेसिस ने The Hundred से अपना नाम लिया वापस

IPL 2021: Kuldeep Yadav का UAE में प्रदर्शन –
कुलदीप ने संयुक्त अरब अमीरात में एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में छह वनडे खेले हैं। जिसका मतलब है कि उन्हें इस बात का अंदाजा तो जरुर होगा कि यूएई में पिच कैसा व्यवहार रहती है। उन्होंने छह मैचों में 23.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। हालांकि, आखिरी बार यूएई में आईपीएल 2020 खेला गया था। जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने पांच मैच खेलते हुए सिर्फ 1 विकेट लिया था। अभी हाल में सीमित ओवरों की सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ उनके हालिया प्रदर्शन से आईपीएल 2021 चरण 2 से पहले उनका आत्मविश्वास जरुर बढ़ा होगा।

Kuldeep yadav का UAE में वनडे में प्रदर्शन

Matches – 6

Wickets – 10

AVG – 23.70

IPL 2021: Sunil Narine out of form
कोलकाता नाइट राइडर्स को एक विकेट लेने वाले गेंदबाज की सख्त जरूरत है। क्योंकि पैट कमिंस पहले ही चरण 2 से बाहर हो गए हैं और इससे कोलकाता की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है। सुनील नरेन शुरुआती करियर में टी20 क्रिकेट में एक बेहतर गेंदबाज थे, लेकिन समय के साथ बल्लेबाजों ने उनसे निपटने का एक तरीका खोज लिया है, जिसके कारण वो गेंदबाजी में उतना असरदार नहीं रहे हैं। उन्होंने पिछले 14 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में भी नरेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसे में नरेन की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना KKR के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए बुरा विकल्प नहीं होगा।

Sunil Narine का हाल का आईपीएल में प्रदर्शन

Matches – 14

Runs – 131

Wickets – 8

 

IPL 2021 In UAE, IPL 2021: Kuldeep and Varun Chakravarthy
वरुण चक्रवर्ती पिछले दो सालों में टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं। आईपीएल 2020 वरुण के लिए काफी शानदार रहा था। उन्होंने आईपीएल 2020 में 17 विकेट झटके थे। आईपीएल 2021 में उनके नाम 7 विकेट हैं। यूएई की पिचों पर जल्दी विकेट लेने के लिए वह कुलदीप के साथ केकेआर के लिए एक बढ़िया विकल्प होंगे।

ये भी पढे़ं- IPL 2021: Delhi Capitals coach Ricky Ponting’s blunt message to Australian cricketers, ‘want to do well in T20 WC, play IPL’

 

Varun Chakravarthy का आईपीएल में प्रदर्शन

Matches – 21

Wickets – 25

AVG – 7.34

 

Editors pick