1 दिन पहले हुई थी मां की मौत, आज मुंबई पहुंचकर टीम में शामिल होगी Priya Puniya, विराट कोहली से प्रेरित होकर लिया फैसला
1 दिन पहले हुई थी मां की मौत, आज घर से रवाना होंगी Priya Puniya, विराट कोहली से प्रेरित होकर लिया फैसला:…

1 दिन पहले हुई थी मां की मौत, आज घर से रवाना होंगी Priya Puniya, विराट कोहली से प्रेरित होकर लिया फैसला: भारतीय महिला क्रिकेटर प्रिया पुनिया के लिए यह समय बिलकुल भी आसान नहीं है, उनकी मां सरोज कोरोना वायरस से संक्रमित थी और सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई. अपनी मां के निधन की खबर प्रिया पुनिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी. प्रिया पुनिया की माताजी पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव थी, और जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती थी. प्रिया पुनिया के पिताजी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, वह ठीक हो रही थी, लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा आने से उनका ऑक्सीजन का लेवल नीचे गिर गया, जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी प्रिया पुनिया
प्रिया पुनिया के लिए यह निर्णय बिलकुल आसान नहीं होगा, मीडिया रिपोर्ट में उनके हवाले से लिखा – मैं कल (बुधवार) जयपुर से रवाना हो जाउंगी और मुंबई में बीसीसीआई द्वारा तैयार अनिवार्य क्वारंटाइन में शिफ्ट हो जाउंगी. यहीं पर इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेटर्स और पुरुष क्रिकेटर्स आएंगे, और 2 जून को सभी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.
प्रिया पुनिया के पिता ने बताया कि, प्रिया पुनिया और उनके बीच बातचीत हुई कि कैसे विराट कोहली ने अपने पिता के निधन की खबर सुनकर भी दिल्ली टीम के रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था. यह हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है, लेकिन मैंने उसे (प्रिया पुनिया) कहा है कि, जिंदगी हमेशा आपका इम्तहान लेती है और तुम्हे उसस्के विरुद्ध लड़ते रहना है और कभी हार नहीं माननी है. प्रिया पुनिया ने अपने पिता से वादा किया कि वह इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और भारत के लिए क्रिकेट खेलेगी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद फंसे क्रिकेटर कुलदीप यादव, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश!
इससे पहले प्रिया पुनिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के निधन की सूचना देते हुए लिखा, आज मैंने महसूस किया कि आपने हमेशा मुझे मजबूत बनने के लिए क्यों कहा. आपको पता था कि एक दिन मुझे आपके जाने पर उस दुख से निपटने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी. मां आपकी कमी खलेगी. दूरी कितनी भी हो, मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ रहोगी. मेरा मार्गदर्शन करती मेरी मां… आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मां. कृपया नियमों का पालन करें और एहतियात बरतें. यह वायरस काफी खतरनाक है.