Cricket
INDW vs NZW: तीसरे वनडे में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुईं हरमनप्रीत कौर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; Watch Video

INDW vs NZW: तीसरे वनडे में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुईं हरमनप्रीत कौर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; Watch Video

INDW vs NZW: तीसरे वनडे में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुईं Harmanpreet Kaur, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; Indian Women’s Team INDW vs NZW ODI
INDW vs NZW: भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) इस दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच पांच वनडे (INDW NZW ODI) मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय महिला टीम इस सीरीज के तीन मुकाबलों को हार चुकी है। न्यूजीलैंड ने क्वींसटाउन में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के […]

INDW vs NZW: भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) इस दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच पांच वनडे (INDW NZW ODI) मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय महिला टीम इस सीरीज के तीन मुकाबलों को हार चुकी है। न्यूजीलैंड ने क्वींसटाउन में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन उनकी इस पारी पर एमी सैथरवेट और लॉरेन डाउन की पारी भारी पड़ी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

भारत ने गंवाई वनडे सीरीज

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे हो गई है। इससे पहले टीम इंडिया को एकमात्र टी20 मैच (INDW vs NZW T20) में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने मेहमान को 18 रन से हराया था। सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के आउट होने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Spark Sport (@sparknzsport)

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हरमनप्रीत का रनआउट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय पारी का 28वां ओवर न्यूजीलैंड की स्पिनर फ्रांसिस मैक्वॉय डालने आईं। ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत ने क्रीज से आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। हालांकि गेंद बल्ले पर सही से नहीं लगी और गेंदबाज मैक्वॉय के पास चली गई। कीवी स्पिनर ने फुर्ती से गेंद को विकेटकीपर केटी मार्टिन के पास थ्रो किया। जब तक हरमनप्रीत क्रीज में लौटतीं, मुस्तैद विकेटकीपर ने उन्हें आउट कर दिया।

  • पहला वनडे- 12 फरवरी, न्यूजीलैंड 62 रन से जीता
  • दूसरा वनडे- 15 फरवरी, न्यूजीलैंड 3 विकेट से जीता
  • तीसरा वनडे- 18 फरवरी, न्यूजीलैंड 3 विकेट से जीता
  • चौथा वनडे- 22 फरवरी
  • पांचवां वनडे- 24 फरवरी

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick