Cricket
INDW vs NZW: तेज गेंदबाज Pooja Vastrakar ने खेल के लिए बताई रणनीति, कहा- ज्यादा प्रयोग के बजाय अपनी मजबूती पर अडिग रहूंगी

INDW vs NZW: तेज गेंदबाज Pooja Vastrakar ने खेल के लिए बताई रणनीति, कहा- ज्यादा प्रयोग के बजाय अपनी मजबूती पर अडिग रहूंगी

INDW vs NZW-New Zealand Women vs India Women-INDW vs NZW ODI Series: भारतीय महिला तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ज्यादा प्रयोग करने के बजाय अपनी मजबूती पर ही अडिग रहना चाहेंगी। 22 साल की पूजा […]

INDW vs NZW-New Zealand Women vs India Women-INDW vs NZW ODI Series: भारतीय महिला तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ज्यादा प्रयोग करने के बजाय अपनी मजबूती पर ही अडिग रहना चाहेंगी। 22 साल की पूजा ने न्यूजीलैंड दौरे (India tour of New Zealand) पर अच्छी शुरूआत की और एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट चटकाये। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

INDW vs NZW-New Zealand Women vs India Women-INDW vs NZW ODI Series: पूजा (Pooja Vastrakar) ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दौरे मेरे लिये इतने अच्छे नहीं रहे थे, तो मैंने नयी गेंद से गेंदबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की। मुझे कोचों और सीनियर खिलाड़ियों से काफी सलाह मिली। मैंने घर पर उन पर काम किया। निरंतरता के लिये एक विकेट लगाकर काफी अभ्यास किया और आस्ट्रेलिया में पिछली वनडे श्रृंखला में नतीजे मिले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक गेंदबाज का सपना आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का होता है। तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में मेरा ध्यान प्रक्रियाओं पर था कि स्टंप पर गेंदबाजी करूं और मैं वनडे श्रृंखला में भी इसी का दोहराव करना चाहती हूं। कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं करना चाहती, बस अपनी मजबूती के हिसाब से अपनी लाइन एवं लेंथ में निरंतर गेंदबाजी करना चाहती हूं। ’’

INDW vs NZW-New Zealand Women vs India Women-INDW vs NZW ODI Series: बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, ‘‘अंतिम 10 ओवर हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिये हमने बेंगलुरू में इस पर काम किया। हमारे बल्लेबाजी कोच हमें इस चरण में 60 से ज्यादा रन बनाने का लक्ष्य दिया करते थे। ’’

New Zealand Women vs India Women-INDW vs NZW ODI Series: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने कहा कि उन्होंने ‘पावर हिटिंग’ पर ध्यान लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी ‘पावर हिटिंग’ पर ध्यान दिया है कि टीम प्रबंधन मुझसे क्या चाहता है। घरेलू क्रिकेट में भी मैंने बतौर कप्तान, खिलाड़ी के तौर पर सुधार किया है। मुझे भरोसा है और मैं श्रृंखला में अच्छा करने के लिये तैयार हूं। ’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

Editors pick