Cricket
IND vs ENG 1st Test : बुमराह की बल्लेबाजी के फैन हुए SACHIN, इस SIX को बताया शॉट ऑफ द लाइफ

IND vs ENG 1st Test : बुमराह की बल्लेबाजी के फैन हुए SACHIN, इस SIX को बताया शॉट ऑफ द लाइफ

INDvs ENG : बुमराह के फैन हुए SACHIN, इस SIX को बताया शॉट ऑफ द लाइफ
INDvs ENG : बुमराह की बल्लेबाजी के फैन हुए SACHIN, इस SIX को बताया शॉट ऑफ द लाइफ। इंग्लैंड के खिलाफ (INDIA TOUR OF ENGLAND) पहले टेस्ट मैच (NOTTINGHAM TEST) में की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH) की बल्लेबाजी देखकर हर कोई उनकी बल्लेबाजी का फैन हो गया है. ऑल टाइम ग्रेट बैट्समैन सचिन […]

INDvs ENG : बुमराह की बल्लेबाजी के फैन हुए SACHIN, इस SIX को बताया शॉट ऑफ द लाइफ। इंग्लैंड के खिलाफ (INDIA TOUR OF ENGLAND) पहले टेस्ट मैच (NOTTINGHAM TEST) में की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH) की बल्लेबाजी देखकर हर कोई उनकी बल्लेबाजी का फैन हो गया है. ऑल टाइम ग्रेट बैट्समैन सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ने भी ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है।

बुमराह (JASPRIT BUMRAH) के लिए ये नॉटिंघम टेस्ट मैच अभी तक बेहद ही शानदार रहा है। पहले गेंदबाजी में कमाल किया 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और मेजबान इंग्लैंड को 183 रनों पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी 34 गेंदों पर 28 रनों का अहम योगदान देकर टीम का स्कोर 278 तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 1st Test: kl rahul का ‘लेडी लक’, Athiya Shetty स्टेडियम में ऐसे कर रही थीं उन्हें चीयर, देखें PHOTO

NOTTINGHAM TEST में बुमराह की बल्लेबाजी को देखकर हर कोई उनका दिवाना हो गया। ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की. बुमरहा ने अपनी पारी में 3 चौकों के अलावा 1 छक्का सैम करन की गेंद पर लगाकर इंग्लैंड के खेमे को परेशानी में डाल दिया.

हालांकि बुमराह ने जो तीन चौके और 1 छक्का लगाया उसमें से सचिन तेंदुलकर ने कौन से शॉट को उनकी लाइफ का बेहतरीन शॉट बताया है इस बात का किसी को नहीं पता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 82वें ओवर में जो छक्का उन्होंने सैम करन की गेंद पर लगाया था, सचिन उसी शॉट की बात कर रहे थे.
(INDIA TOUR OF ENGLAND)
उस ओवर की एक गेंद जो उनके पैरों की तरफ आई उसको बुमराह ने मिड विकेट की तरफ खेल दिया। अगली गेंद थोड़ी छोटी थी जिसको वे पहले ही समझ गए थे और उसे डीप स्क्वायर लेग की तरफ छह रनों के लिए भेज दिया. ये बुमराह के करियर का भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.

 

 

 

Editors pick