Cricket
India’s Record at Oval: ओवल में Virat Kohli के लिए कठिन चुनौती, पिछले 50 सालों में यहां कभी नहीं जीती टीम इंडिया

India’s Record at Oval: ओवल में Virat Kohli के लिए कठिन चुनौती, पिछले 50 सालों में यहां कभी नहीं जीती टीम इंडिया

India’s Record at Oval, tough challenge for Virat Kohli, Virat Kohli, Team India, India vs England
India’s Record at Oval: ओवल में Virat Kohli के लिए कठिन चुनौती, पिछले 50 सालों में यहां कभी नहीं जीती टीम इंडिया- टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक इस सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं। पहला टेस्ट […]

India’s Record at Oval: ओवल में Virat Kohli के लिए कठिन चुनौती, पिछले 50 सालों में यहां कभी नहीं जीती टीम इंडिया- टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक इस सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं। पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम- ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो पाया। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 151 रनों से इंग्लैंड को मात दे दी। वहीं, 28 अगस्त को खत्म हुए लीड्स (हेडिंग्ले) टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पारी और 76 रन से मैच जीत लिया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर है। चौथा टेस्ट मैच लंदन (ओवल) में खेला जाना है। India’s Record at Oval, tough challenge for Virat Kohli, Virat Kohli, Team India, India vs England

ये भी पढ़ें- ICC Wtc points table: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार से हुआ पाकिस्तान को बंपर फायदा, Wtc points table में टॉप पर पहुंचा पाक; जाने क्या है भारत की स्थिति

टीम इंडिया ने Kennington Oval के मैदान पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 13 मैचों में भारतीय टीम सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। वहीं, 7 मैच ड्रॉ और पांच मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। करीब 50 साल पहले 1971 में भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर जीत दर्ज की थी। पिछली बार साल 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की टीम इस मैदान पर 118 रन से हार गई थी। अब कोहली की सेना ओवल टेस्ट मैच में इस इतिहास को कैसे बदलती है। ये देखने वाली बात होगी।

मध्यक्रम सबसे बड़ी समस्या

कोहली की टीम के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी परेशानी टीम के मध्यक्रम का लगातार फ्लॉप होना रहा है। ओवल के मैदान पर एक बार फिर इंग्लैंड भारत के इसी कमजोरी पर वार करेगा। हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान पहली पारी में टीम इंडिया 78 रन पर ऑल-आउट हो गई। वहीं, दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित और पुजारा ने कुछ संघर्ष किया। लेकिन एक बार फिर टीम का मध्यक्रम कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। हालांकि, खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। चौथा टेस्ट मैच 2 सितम्बर से ओवल में खेला जाना है। India’s Record at Oval, tough challenge for Virat Kohli, Virat Kohli, Team India, India vs England

Editors pick