Cricket
Indians in County Cricket: काउंटी टीम ‘केंट’ के लिए आठ मच खेलेंगे नवदीप सैनी

Indians in County Cricket: काउंटी टीम ‘केंट’ के लिए आठ मच खेलेंगे नवदीप सैनी

Indians in County Cricket: भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इंग्लिश काउंटी टीम ‘केंट’ (Kent) के लिये मौजूदा सत्र में आठ मैच खेलेंगे। सैनी इस काउंटी के लिये खेलने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद भारत के दूसरे टेस्ट क्रिकेटर होंगे। वह 96 नंबर की टी-शर्ट पहनेंगे। Cricket की ताजा खबरों के लिए […]

Indians in County Cricket: भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इंग्लिश काउंटी टीम ‘केंट’ (Kent) के लिये मौजूदा सत्र में आठ मैच खेलेंगे। सैनी इस काउंटी के लिये खेलने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद भारत के दूसरे टेस्ट क्रिकेटर होंगे। वह 96 नंबर की टी-शर्ट पहनेंगे। Cricket की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में बर्मिंघम टेस्ट से पहले वह भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के जौर पर थे। केंट काउंटी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,‘‘केंट क्रिकेट को तीन काउंटी चैम्पियनशिप मैचों और पांच रॉयल लंदन कप मैचों के लिये भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ करार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

यह भी पढे़: IND vs ENG LIVE: क्यों विराट कोहली को मिल रहे हैं लगातार मौके? आशीष नेहरा ने बताई वजह

नवदीप सैनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की है। जिसमें वह अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navdeep Saini (@navdeep_saini10_official)

नवदीप सैनी भारत के लिये तीनों प्रारूप खेल चुके हैं। उन्होंने अगस्त 2019 में पदार्पण किया था। रॉयल लंदन कप द हंड्रेड के साथ ही चलेगा और ईसीबी के लिए यह परेशानी की बात है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेता है। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशों में होने वाली छोटे प्रारूप की लीगों में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है लेकिन कई भारतीय खिलाड़ी काउंटी में 50 ओवर के टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick