Cricket
Rumeli Dhar Retirement: मिताली राज की राह पर रुमेली धर, 38 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

Rumeli Dhar Retirement: मिताली राज की राह पर रुमेली धर, 38 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

Rumeli Dhar Retirement: मिताली राज की राह पर रुमेली धर, 38 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा
Rumeli Dhar Retirement: कुछ दिन पहले ही मिताली राज (Mithali Raj) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women team ) से सन्यास (Retirement) की घोषणा की थी। वहीं अब उनकी राह पर चलते हुए टीम की एक और लीजेंड क्रिकेटर ने सन्यास लिया है। दरअसल, भारतीय टीम की 38 साल की स्टार खिलाड़ी रुमेली धर […]

Rumeli Dhar Retirement: कुछ दिन पहले ही मिताली राज (Mithali Raj) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women team ) से सन्यास (Retirement) की घोषणा की थी। वहीं अब उनकी राह पर चलते हुए टीम की एक और लीजेंड क्रिकेटर ने सन्यास लिया है। दरअसल, भारतीय टीम की 38 साल की स्टार खिलाड़ी रुमेली धर (Rumeli Dhar) ने भी क्रिकेट के सभी प्रारुप से सन्यास ले लिया है। रुमेली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं, दाएं हाथ की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिटायमेंट की घोषणा की है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

इस दौरान रुमेली ने अपनी पोस्ट में लिखा, “पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरु हुए मेरे 23 साल का सफर आखिरकार खत्म हो गया है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास की घोषणा करती हूं। ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए, इसमें सबसे बड़ा पल 2005 में वर्ल्डकप के फाइनल में भारतीय महिला टीम को पहुंचाना रहा।” अपने करियर में रुमेली ने चार टेस्ट में एक हाफ सेंचुरी की मदद से 236 रन बनाए। साथ ही आठ विकेट टेस्ट भी चटकाए हैं, उन्होंने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और आखिरी मुकाबला भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rumeli Dhar (@rumelidhar54)

यह भी पढ़ें:  ICC T20 Ranking: टॉप 10 में ईशान किशन ने बनाई अपनी जगह, दिनेश कार्तिक को भी हुआ फायदा

रुमेली ने 78 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 63 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि 961 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 हाफ सेंचुरी तो साल 2012 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला है। हालांकि, वो बंगाल सहित कई घेरलू टीम की ओर से 18 टी20 मुकाबले भी खेल चुकी हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 131 रन तो 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

रुमेली अपने लंबे करियर में चोटों से ज्यादा परेशान रहीं। लेकिन हमेशा से ही उन्होंने मजबूत वापसी करते हुए सबको चौंकाया, वहीं अपने पोस्ट में उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, परिवार, दोस्तों और अपने टीममेट्स का शुक्रिया अदा किया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick