Cricket
IND vs ENG W 3rd ODI: आखिरी वनडे में भारतीय महिलाओं ने कर दिया कमाल, इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात

IND vs ENG W 3rd ODI: आखिरी वनडे में भारतीय महिलाओं ने कर दिया कमाल, इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात

IND vs ENG W 3rd ODI: आखिरी वनडे में भारतीय महिलाओं ने कर दिया कमाल, इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात
IND vs ENG W 3rd ODI Live: इंग्लैंड ने भारत को दिया 220 रनों का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा ने झटके तीन विकेट; Follow live updates: मिताली राज की धुंआधार बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ भारत की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में 4 विकेट से जीत दिला दी। मैच में […]

IND vs ENG W 3rd ODI Live: इंग्लैंड ने भारत को दिया 220 रनों का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा ने झटके तीन विकेट; Follow live updates: मिताली राज की धुंआधार बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ भारत की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में 4 विकेट से जीत दिला दी। मैच में मिताली राज ने 8 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर के मैच में इंग्लैंड 219 रन पर ऑल आउट हो गयी. इंग्लैंड की ओर से नताली साइवर ने 49 और कप्तान हीथर नाइट ने 46 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिये.

India Women Innings 220/6 (46.3 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Shafali Verma c HC Knight b KL Cross 19 29 3 0 65.52
Smriti Mandhana lbw b S Glenn 49 57 8 0 85.96
Jemimah Rodrigues b S Ecclestone 4 21 0 0 19.05
Mithali Raj (C) Not out 75 86 8 0 87.21
Harmanpreet Kaur lbw b HC Knight 16 38 0 0 42.11
Deepti Sharma c & b NR Sciver 18 25 1 0 72.00
Sneh Rana b S Ecclestone 24 22 3 0 109.09
Jhulan Goswami Not out 1 1 0 0 100.00
Extra 14 (b 0, w 9, nb 0, lb 5)
Total 220/6 (46.3)
Yet To Bat T BhatiaS PandeyPoonam Yadav
BOWLING O M R W ECON
Katherine Brunt 7.3 0 45 0 6.00
Anya Shrubsole 4 0 21 0 5.25
Kate Cross 8 0 38 1 4.75
Sophie Ecclestone 10 2 36 2 3.60
Sarah Glenn 7 0 26 1 3.71
Natalie Sciver 6 0 34 1 5.67
Heather Knight 4 0 15 1 3.75
Fall Of Wickets FOW Over
Shafali Verma 1-46 8.6
JI Rodrigues 2-66 15.5
S Mandhana 3-81 20.5
H Kaur 4-131 33.2
DB Sharma 5-164 39.2
S Rana 6-214 45.6
IND-W beat ENG-W, 3rd ODI: Mithali Raj shines as India women defeat England women by 4 wickets
England Women Innings 219/10 (47 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Lauren Winfield c S Pandey b S Rana 36 52 5 0 69.23
Tammy Beaumont lbw b S Pandey 0 4 0 0 0.00
Heather Knight (C) c S Pandey b H Kaur 46 71 4 0 64.79
Natalie Sciver c S Mandhana b DB Sharma 49 59 5 0 83.05
Amy Jones (WK) c (sub Radha Yadav) b DB Sharma 17 26 1 0 65.38
Sophia Dunkley b DB Sharma 28 35 1 0 80.00
Katherine Brunt st T Bhatia b Poonam Yadav 6 9 0 0 66.67
Sophie Ecclestone lbw b J Goswami 9 11 1 0 81.82
Sarah Glenn runout (DB Sharma / Radha Yadav) 6 6 1 0 100.00
Anya Shrubsole runout (DB Sharma) 1 1 0 0 100.00
Kate Cross Not out 16 9 1 1 177.78
Extra 5 (b 0, w 3, nb 1, lb 1)
Total 219/10 (47)
BOWLING O M R W ECON
Jhulan Goswami 9 0 31 1 3.44
Shikha Pandey 8 0 42 1 5.25
Deepti Sharma 10 0 47 3 4.70
Poonam Yadav 10 0 43 1 4.30
Sneh Rana 7 0 31 1 4.43
Harmanpreet Kaur 3 0 24 1 8.00
Fall Of Wickets FOW Over
TT Beaumont 1-1 1.4
L Winfield 2-68 16.4
HC Knight 3-110 24.5
AE Jones 4-151 33.6
NR Sciver 5-163 37.3
KH Brunt 6-177 40.6
S Ecclestone 7-192 43.5
SIR Dunkley 8-196 44.3
A Shrubsole 9-197 44.5
S Glenn 10-219 46.6

टीमें:

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): लॉरेन विनफील्ड हिल, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सारा ग्लेन, अन्या श्रुबसोल, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव

भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) और इंग्लैंड महिला टीम के बीच वोर्सेस्टर में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बारिश के कारण पिच को ढक दिया गया. बारिश के कारण टॉस में देरी हुई. इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके बताया कि मैच 5 बजे से शुरू होगा और टॉस 4:30 पर होगा. वहीं अब ये मैच 47-47 ओवर का खेला जाएगा. 

IND vs ENG W 3rd ODI: वहीं बारिश के कारण मैच देरी से शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई वूमेन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें पिच और मैदान के कुछ हिस्से को कवर से ढका हुआ है.

IND vs ENG W 3rd ODI: भारत इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे में चलेगा स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का बल्ला! मिताली को लेकर अच्छी खबर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) शनिवार को इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे और अंतिम वनडे मैच में खेलने उतरेगी, तो टीम इंडिया के सामने सम्मान के रूप में मैच जीतने का लक्ष्य होगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुरूआती 2 वनडे मैचों को हारकर पहले ही सीरीज गवां बैठी है. मैच से पहले प्रेस वार्ता में टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने कहा- टीम संघर्ष कर रही है और इसके लिए सिर्फ बल्लेबाजों को दोष देना गलत होगा. शिखा पांडेय ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगी कि बल्लेबाजी हमारी मुख्य चिंता है. मैं आपको एक खिलाड़ी के नजरिये से जवाब दे सकती हूं, जब हम किसी मैच में उतरते हैं तो इसके तीनों पहलुओं के बारे में एक साथ सोचते हैं. ऐसे में अगर बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे तो गेंदबाज और गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमें कड़ी मेहनत कर बल्लेबाजों को समर्थन देने की जरूरत है.

India vs England Women- शिखा ने कहा- इसलिए, मैं यह नहीं कहूंगी कि हम खेल के सिर्फ एक विभाग में पिछड़ रहे है. शायद हम तीनों विभागों को एक साथ अच्छा करने की जरुरत है और जिस दिन हम खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, वह दिन हमारा होगा. खराब लय में चल रहीं हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को ‘विश्व स्तरीय खिलाड़ी’ बताते हुए शिखा ने उम्मीद जतायी कि दोनों बल्लेबाज तीसरे एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि वे कितने अच्छे बल्लेबाज हैं. उन्हें सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है और हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि अगले कुछ मैचों में या अगले मुकाबले में ही वे दोनों शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीतने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें- Instagram Income: जानिए Virat Kohli एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कितना कमाते हैं, Ronaldo को मिलते हैं 12 करोड़! देखिए लिस्ट

IND vs ENG W 3rd ODI: मिताली राज तीसरे वनडे के लिए तैयार!

India vs England Women- भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को लेकर अच्छी खबर है कि वह चोट से रिकवर हो गई है, और तीसरे वनडे मैच में खेलने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने इसको लेकर मिताली राज का फोटो शेयर किया, जिसमे वह अभ्यास करती हुई नजर आ रही है. बीसीसीआई ने लिखा, तीसरे वनडे के लिए तैयारी करती कप्तान मिताली राज. आपको बता दें कि मिताली राज ने दोनों वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था, हालांकि टीम इंडिया कप्तान की शानदार पारी के बावजूद हार गई थी.

Editors pick