मिताली राज, हरमनप्रीत, शेफाली समेत महिला क्रिकेटर्स ने जिम में की कसरत: देखें VIDEO
मिताली राज, हरमनप्रीत, शेफाली समेत महिला क्रिकेटर्स ने जिम में की कसरत: भारतीय महिला क्रिकेटर्स और पुरुष क्रिकेटर्स इस इंग्लैंड दौरे पर…

मिताली राज, हरमनप्रीत, शेफाली समेत महिला क्रिकेटर्स ने जिम में की कसरत: भारतीय महिला क्रिकेटर्स और पुरुष क्रिकेटर्स इस इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार है, पुरुष टीम जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद मेजबाज इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी तो वहीं भारतीय महिला टीम इंग्लैंड महिला के विरुद्ध टी20 और वनडे की सीरीज समेत एक टेस्ट मैच खेलेगी. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम मुंबई में क्वारंटाइन है, और तैयारी में जुट गई है. टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, और वनडे कप्तान मिताली राज की अगुवाई में महिला टीम इंग्लैंड को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी, क्योंकि ये एक ऐतिहासिक दौरा है. यहां टीम करीब 7 साल बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है.
महिला क्रिकेट टीम ने जिम में बहाया पसीना
भारतीय महिला क्रिकेटर्स जिम में खूब मेहनत भी कर रही है, कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत समेत सभी क्रिकेटर्स ने जिम में खूब पसीना बहाया. इसका एक वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया.
यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल ने बताई इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी, कहा- नहीं पढ़ पाते मेरी गेंद
Shut the Noise! We are INDIA ?? #TogetherWeWin pic.twitter.com/5b2jFYQBIT
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 27, 2021
शेफाली वर्मा को पहली वनडे टीम में जगह
शेफाली वर्मा ने टेस्ट टीम में शामिल होने को लेकर खुशी जाहिर की थी, और ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- भारतीय महिला टीम को पिछले सात सालों में पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. मुझे इस टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया गया है. इसलिए मेरा लक्ष्य उस टेस्ट मैच से जितना हो सके सीखने का होगा. खेलने के लिए सही गेंदों का चयन करना, जितना हो सके बीच में रहना.