Cricket
BCCI Central Contracts: महिला क्रिकेटर्स को 8 महीने की सैलरी नहीं मिलने की खबरों पर बीसीसीआई का जवाब

BCCI Central Contracts: महिला क्रिकेटर्स को 8 महीने की सैलरी नहीं मिलने की खबरों पर बीसीसीआई का जवाब

BCCI Central Contracts: महिला क्रिकेटर्स को 8 महीने की सैलरी नहीं मिलने की खबरों को बीसीसीआई ने किया खारिज
BCCI Central Contracts: महिला क्रिकेटर्स को 8 महीने की सैलरी नहीं मिलने की खबरों पर बीसीसीआई का जवाब: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (bcci) ने महिला क्रिकेटर्स का 2020-2021 वार्षिक अनुबंध घोषित किया था, ये अनुबंध बीसीसीआई द्वारा 19 मई को जारी किया गया था. इस वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट में बीसीसीआई ने रिचा घोष को शामिल किया, […]

BCCI Central Contracts: महिला क्रिकेटर्स को 8 महीने की सैलरी नहीं मिलने की खबरों पर बीसीसीआई का जवाब: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (bcci) ने महिला क्रिकेटर्स का 2020-2021 वार्षिक अनुबंध घोषित किया था, ये अनुबंध बीसीसीआई द्वारा 19 मई को जारी किया गया था. इस वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट में बीसीसीआई ने रिचा घोष को शामिल किया, उन्हें ग्रेड सी में जगह दी गई तो वहीं शेफाली वर्मा को शानदार प्रदर्शन के चलते प्रमोट किया गया. शेफाली वर्मा को प्रमोट करते हुए सी केटेगरी से बी केटेगरी में रखा गया, वहीं कई बड़े नाम इस बार किसी ग्रेड में अपनी जगह नहीं बना पाए. वेद कृष्णामूर्ति, एकता बिष्ट, अनुजा पाटिल और डी हेमलता को इस बार बीसीसीआई वार्षिक अनुबंध में शामिल नहीं किया गया था.

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया था कि जिन 4 प्लेयर्स को बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें कम से कम 8 महीने तक एम्प्लॉयमेंट का पैसा नहीं दिया जाएगा. अनुबंध में जगह नहीं पाने वाले प्लेयर्स को लेकर रिपोर्ट्स में धारणा के आधार पर खबर बनाने को लेकर बीसीसीआई खुश नहीं है, उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन भी किया है.

एम्प्लॉयमेंट भुगतान नहीं होने की खबरों पर बीसीसीआई

एएनआई से बात करते हुए एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, खबरों में कहा जा रहा है कि जिन 4 महिला प्लेयर्स को बीसीसीआई अनुबंध से बाहर रखा गया है, उन्हें कम से कम 8 महीने तक एम्प्लॉयमेंट का भुगतान नहीं किया जाएगा, ये खबरें पूरी तरह से झूठी है.

अधिकारी ने कहा, ये पूरी तरह से झूठ है. हर प्लेयर को उसके कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से भुगतान किया गया है. ये पेमेंट कॉन्ट्रैक्ट अवधि के समय तक के लिए होती है. रिपोर्ट में कहा गया कि कॉन्ट्रैक्ट 8 महीने बढ़ा था, और अब उन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा तो ये गलत है, ये खबर झूठी है.

टी20 वर्ल्ड कप की रनर अप राशि का भुगतान नहीं होने को लेकर अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई ने इसके लिए नियम कड़े बनाए हुए हैं, और प्लेयर्स की मांगो को फाइनेंस डिपार्टमेंट हल कर भी रहा है. उन्होंने कहा, ये बहुत कठिन समय है और हम सभी बहुत मुश्किल दौर में काम कर रहे हैं. हालांकि ये इसका कोई जस्टिफिकेशन नहीं है. उन्होंने प्लेयर्स के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने को लेकर कहा, मैं समझ सकता हूं कि इस कठिन समय में कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर होना दुखदायी होता है. और हम भी इससे अछूते नहीं है, बीसीसीआई ऑफिस भी इस संकट से अछूता नहीं है.

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट: अवधि- अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021

ग्रेड ए – 50 लाख रुपये
ग्रेड बी – 30 लाख रुपये
ग्रेड सी – 10 लाख रुपये

ग्रेड ए (50 लाख रुपये): हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव

ग्रेड बी (30 लाख रुपये): मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स

ग्रेड सी (10 लाख रुपये): मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकर, हरलीन देओल, प्रिया पुनिया, ऋचा घोष

Editors pick