India tour of England: भारतीय महिला क्रिकेटर्स का वैक्सीनेशन पूरा, इंग्लैंड में लगेगी दूसरी डोज

India tour of England: भारतीय महिला क्रिकेटर्स का वैक्सीनेशन पूरा, इंग्लैंड में लगेगी दूसरी डोज: भारतीय महिला क्रिकेटर्स और पुरुष क्रिकेटर्स इस…

India tour of England: भारतीय महिला क्रिकेटर्स का वैक्सीनेशन पूरा, इंग्लैंड में लगेगी दूसरी डोज
India tour of England: भारतीय महिला क्रिकेटर्स का वैक्सीनेशन पूरा, इंग्लैंड में लगेगी दूसरी डोज

India tour of England: भारतीय महिला क्रिकेटर्स का वैक्सीनेशन पूरा, इंग्लैंड में लगेगी दूसरी डोज: भारतीय महिला क्रिकेटर्स और पुरुष क्रिकेटर्स इस इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार है, पुरुष टीम जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद मेजबाज इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी तो वहीं भारतीय महिला टीम इंग्लैंड महिला के विरुद्ध टी20 और वनडे की सीरीज समेत एक टेस्ट मैच खेलेगी. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम मुंबई में क्वारंटाइन है. इस दौरान महिला क्रिकेटर्स का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है. कप्तान मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा समेत हर महिला क्रिकेटर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

क्रिकेटर्स को दूसरी वैक्सीन डोज इंग्लैंड में

भारतीय महिला क्रिकेटर्स को कोरोना की डोज भारत में लग चुकी है, वहीं दूसरी डोज इंग्लैंड में लगेगी. इससे पहले विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और सभी पुरुष क्रिकेटर्स भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. पुरुष क्रिकेटर्स भी इंग्लैंड दौरे पर 3 महीने से अधिक समय तक रहेगी, इसी वजह से उन्हें भी दूसरी डोज इंग्लैंड में ही लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- IPL: CSK ने खिताब जीतकर बनाया था रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस अभी तक नहीं तोड़ सकी

पिंक बॉल टेस्ट को लेकर उत्साहित महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 3-3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. यहां इंग्लैंड के साथ महिला क्रिकेट टीम 1 टेस्ट मैच भी खेलेगी. टीम करीब 7 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है. इस दौरे के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, यहां भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जाएगा. यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगी, जो टीम इंडिया का पहला डे नाईट टेस्ट मैच होगा. सभी प्लेयर्स इस टेस्ट को लेकर बहुत उत्साहित है.

Share This: