Cricket
Indian Team Support Staff: राहुल द्रविड़ की सलाह के खिलाफ जाएगी CAC, अभय शर्मा की जगह दिलीप को बनाया जा सकता है फील्डिंग कोच

Indian Team Support Staff: राहुल द्रविड़ की सलाह के खिलाफ जाएगी CAC, अभय शर्मा की जगह दिलीप को बनाया जा सकता है फील्डिंग कोच

Indian Team Support Staff: राहुल द्रविड़ की सलाह के खिलाफ जाएगी CAC, अभय शर्मा की जगह दिलीप को बनाया जा सकता है फील्डिंग कोच
Indian Team Support Staff, CAC, Cricket Advisory Committee, Coach Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, उन्हें उम्मीद रही होगी कि उनके एनसीए और अंडर-19 के कोचिंग स्टाफ का उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान सपोर्ट मिलेगा। लेकिन क्रिकेट सलाहकार समिति द्रविड़ की पसंद […]

Indian Team Support Staff, CAC, Cricket Advisory Committee, Coach Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, उन्हें उम्मीद रही होगी कि उनके एनसीए और अंडर-19 के कोचिंग स्टाफ का उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान सपोर्ट मिलेगा। लेकिन क्रिकेट सलाहकार समिति द्रविड़ की पसंद अभय शर्मा को फील्डिंग कोच की रेस से बाहर कर सकती है। अब T Dilip इस पद को पाने की रेस में अभय से आगे हैं। नए कोचिंग स्टॉफ का 17 नवंबर से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड सीरीज से कार्यकाल शुरू होगा। इसके लिए गुरुवार को ऐलान हो सकता है।

Indian Team Support Staff, CAC, Cricket Advisory Committee, Coach Rahul Dravid: बीसीसीआई अधिकारी ने InsideSport को बताया, ”अभय राहुल के साथ काफी समय से हैं, ऐसे में उनके साथ वह सहज महसूस करते होंगे। लेकिन सीएसी को लगता है कि उन्हें एनसीए में रहकर चीजों को आगे बढ़ाना चाहिए। राहुल ने अभय के नाम का सुक्षाव दिया था। लेकिन दोनों ही अपने काम में काफी अच्छे हैं। दिलीप भारत के श्रीलंका दौरे पर बतौर फील्डिंग कोच थे और अभय अभी युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं।”

वहीं कोचिंग स्टाफ के दो और स्थानों की बात की जाए, तो विक्रम राठौड़ बल्लेबाजी कोच का स्थान फिर से लेंगे, जबकि Paras Mhambrey को गेंदबाजी कोच चुना जाएगा। InsideSport ने ये समझा है कि द्रविड़ अपने साथी अभय को फील्डिंग को बनाना चाहते थे लेकिन सीएसी के सदस्य Sulakshana Naik और RP Singh ने दिलीप की तरफ हैं।

 

Indian Team Support Staff: किसको कौन सा स्थान मिलेगा

  • Vikram Rathour को फिर से बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया जाएगा और वह राहुल द्रविड़ के साथ काम करेंगे।
  • राठौर एकमात्र सपोर्ट स्टाफ हैं, जिन्होंने फिर से अपने स्थान के लिए आवेदन दिया था। वहीं रवि शास्त्री और भरत अरुण ने अगले कार्यकाल के लिए मना कर दिया।
  • T Dilip का फील्डिंग कोच बनना लगभग तय
  • बतौर फील्डिंग कोच दिलीप भारत के श्रीलंका दौरा के दौरान राहुल द्रविड़ के साथ थे।
  • सीएसी और बीसीसीआई के कुछ पदाधिकारी अभय शर्मा को एनसीए में चाहते हैं।
  • सपोर्ट स्टाफ का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा और नया कोचिंग स्टाफ न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जयपुर रवाना होगा।

 

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand Series: रहाणे या रोहित, चयनकर्ताओं ने नहीं किया फैसला कि कौन करेगा कोहली की जगह कप्तानी

अधिकारी ने InsideSport से कहा, ”उनके लिए बतौर गेंदबाजी आगे काम करना काफी कठिन है। वह भी बायो बबल में काफी समय से हैं और ब्रेक चाहते हैं। लेकिन वह भविष्य में एनसीए, एमआरएफ पेस एकेडमी या फिर नेशनल टीम के साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं।”

Editors pick