Cricket
WTC Final 2023 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुरू की तैयारियां, देखें फोटो

WTC Final 2023 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुरू की तैयारियां, देखें फोटो

WTC Final 2023 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुरू की तैयारियां, देखें फोटो
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) मुकाबला खेलना है। जिसके लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी लंदन पंहुच चुके हैं। वहीं इस अहम मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें भारतीय टीम के स्टाफ […]

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) मुकाबला खेलना है। जिसके लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी लंदन पंहुच चुके हैं। वहीं इस अहम मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें भारतीय टीम के स्टाफ मेम्बेर्स और कुछ खिलाड़ी मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं।

बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से शेयर की गई फोटो में तेज गेंदबाज उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर समेत राहुल द्रविड़ दिखाई दे रहे हैं। जबकि विराट कोहली और मो सिराज भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। वहीं बाकि खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे।

रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कमान

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि विकेटकीपिंग केएस भरत को सौंपी गई है और केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से ईशान किशन को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की इस महा मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन और किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी।

भारत की टेस्ट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick