Cricket
Indian Team New Coach: Rahul Dravid के बेटे के कहने पर Sourav Ganguly ने उन्हें बनाया कोच, BCCI अध्यक्ष ने किया खुलासा

Indian Team New Coach: Rahul Dravid के बेटे के कहने पर Sourav Ganguly ने उन्हें बनाया कोच, BCCI अध्यक्ष ने किया खुलासा

Indian Team New Coach: Rahul Dravid के बेटे के कहने पर Sourav Ganguly ने उन्हें बनाया कोच, BCCI अध्यक्ष ने किया खुलासा
Indian Team New Coach, BCCI president Sourav ganguly, rahul dravid son: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख रहे राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य बन चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी। इससे पहले रवि शास्त्री 2017 से लेकर 2021 तक […]

Indian Team New Coach, BCCI president Sourav ganguly, rahul dravid son: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख रहे राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य बन चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी। इससे पहले रवि शास्त्री 2017 से लेकर 2021 तक भारतीय टीम के कोच रहे। वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में राहुल द्रविड़ के बतौर कोच चयन को लेकर खुलासा किया है।

सौरव गांगुली से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्होंने राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाने में कोई भूमिका निभाई है। इस पर गांगुली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि राहुल द्रविड़ के बेटे के कहने पर उन्होंने द्रविड़ को कोच बनाने के लिए मनाया।

Indian Team New Coach, BCCI president Sourav ganguly, rahul dravid son: सौरव गांगुली ने कहा,”मुझे उसने (राहुल द्रविड़ के लड़के का) कॉल किया था और उसने बताया कि उसके पिता बहुत ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं और उन्हें यहां से जाने की जरुरत है। यही समय था जब मैंने राहुल द्रविड़ को कॉल किया और उन्हें बताया कि ये उनके नेशनल टीम में शामिल होने का समय है।”
न्यूजीलैंड सीरीज में संभालेंगे पद

ये भी पढ़ें- NCA New Head: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली ने की पुष्टि

IND vs NZ live, Indian Team New Coach, BCCI president Sourav ganguly: इससे पहले मुख्य कोच के रूप में नियुक्त राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह रवि शास्त्री द्वारा बनाए गए आधार पर बिल्डिंग का निर्माण करेंगे। द्रविड़ ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना एक परम सम्मन की बात है। मैं वास्तव में इस भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा हूं। रवि शास्त्री की देखरेख में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं इसे और आगे ले जाने का प्रयास करूंगा।

 

2017 में मुख्य कोच बने थे शास्त्री
रवि शास्त्री 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे। उनके कोच रहते टीम इंडिया ने जुलाई 2017 के बाद से 43 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं। 43 में से भारत ने 25 टेस्ट, 72 वनडे में से 51 वनडे और 60 टी-20 में से 40 टी-20 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज भी जीती।

Editors pick