Cricket
Indian Team for SA Series: विराट कोहली को लगा झटका, टीम सिलेक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं किया विराट कोहली को सिलेक्ट

Indian Team for SA Series: विराट कोहली को लगा झटका, टीम सिलेक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं किया विराट कोहली को सिलेक्ट

Indian Team for SA Series: IND vs SA T20 Series के लिए Team India में नहीं किया Virat Kohkli को सिलेक्ट, South Africa Tour of India
Indian Team for SA Series-South Africa Tour of India-IND vs SA T20 Series: लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जून में होने वाली दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम सिलेक्टर्स ने टीम (Team India) में विराट को नहीं चुना है। […]

Indian Team for SA Series-South Africa Tour of India-IND vs SA T20 Series: लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जून में होने वाली दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम सिलेक्टर्स ने टीम (Team India) में विराट को नहीं चुना है। लंबे समय से बल्ले से संघर्ष कर रहे विराट कोहली को चयनकर्ताओं ने आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड दौरे के लिए आराम दिया है। टीम सिलेक्टर्स में से एक ने InsideSport.In को बताया है कि विराट कोहली जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय जर्सी में दिखेंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Indian Team for SA Series-South Africa Tour of India-IND vs SA T20 Series: चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “देखिए, यह पहली बार नहीं है कि जब कोई खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहा है। यह होना स्वाभाविक है। हम वैसे भी हम कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम (Team India) में मौका देना चाहते हैं और बाकी सीनियर खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। विराट (Virat Kohli) को इस सीरीज से आराम दिया जाएगा। लेकिन अगर वह खेलना चाहते हैं तो हम इस बारे में विचार करेंगे। हम टीम चयन बैठक से पहले उनसे बात करेंगे।”

विराट के बल्ले से पेशेवर क्रिकेट में पिछला शतक 23 नवंबर 2019 को निकला था। तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था। उसके बाद 100 से ज्यादा मैच हो चुके हैं, लेकिन विराट को बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने का मौका नहीं मिला है। विराट ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे। उसके बाद से आईपीएल के किसी एक सीजन में सिर्फ एक बार ही 500 से ज्यादा रन बना सके हैं।

IPL 2022 में विराट का प्रदर्शन

मौजूदा सीजन में विराट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नौ मैचों में कोहली ने 16 की औसत से 128 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 48 रन है। विराट का स्ट्राइक रेट भी 120 से नीचे का है। उन्होंने 119.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आरसीबी को अभी पांच मैच खेलने हैं। टीम को बाकी बचे मैचों में विराट से बड़ी पारी की उम्मीद है। खुद कोहली भी इस खराब दौर को समाप्त करना चाहेंगे।

  • 41* बनाम पीबीकेएस
  • 12 बनाम केकेआर
  • 5 बनाम आरआर
  • 48 बनाम एमआई
  • 1 बनाम सीएसके
  • 12 बनाम डीसी
  • 0 बनाम एलएसजी
  • 0 बनाम एसआरएच
  • 9 बनाम आरआर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैं यहां सीधे मुख्य खिलाड़ी की बात करता हूं। विराट कोहली (RCB Batter Virat Kohli) पर व्यस्तता के कारण थकान हावी है। यदि किसी को विश्राम की जरूरत है तो वह कोहली है।’’

चयनकर्ताओं ने कहा है कि वे विराट से न सिर्फ उनकी फॉर्म के बारे में बल्कि उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बात करेंगे। बीसीसीआई के एक समूह का ये मानना है कि कोहली को किसी एक फॉर्मेट को पूरी तरह से अलविदा कह देना चाहिए ताकि वे बाकि दोनों फॉर्मेट में अच्छे से खेल सके। बीसीसीआई समूह का ये भी मानना है कि कोहली को एक प्रारूप छोड़ने और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की ज्यादा आवश्यकता है। टेस्ट क्रिकेट, पूर्व भारतीय कप्तान की भी प्राथमिकता है।

टीम सिलेक्टर्स ने कहा कि, “हमने अभी तक कोहली से इस बारे में कोई बात नहीं की है। ये काफी जल्दबाजी होगी। उन्हें इस मुश्किल दौर से निकलने के लिए कुछ समय और आराम की जरूरत है। आईपीएल खत्म होने के बाद हम उनसे बात करेंगे। पर जहां तक संभावना है वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही वापसी करना चाहेंगे। इसी के साथ ये बात विराट की सहमति पर भी निर्भर करती है कि वे क्या चाहते हैं? हम उनकी इच्छा का सम्मान करेंगे।

Indian Team for SA Series-South Africa Tour of India-IND vs SA T20 Series: विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत क्यों?

  • लंबे समय से विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं जमा है। 100 से ज्यादा मैच हो चुके हैं, लेकिन विराट को बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने का मौका नहीं मिला है।
  • कोहली ने भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की सलाह ली और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में आए। लेकिन उनका ये फैसला भी नाकाम रहा।
  • रवि शास्त्री ने यह भी सुझाव दिया है कि कोहली को एक ब्रेक की जरूरत है और आईपीएल से बाहर निकलने की जरूरत है क्योंकि वह ओवरकुक हो चुके है।

क्या टीम इंडिया की टी20 टीम में विराट कोहली के लिए जगह नहीं? – जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उसे देखकर ऐसी संभावना सभी फैन के मन में उठ रही हैं। BCCI ICC ट्रॉफी को उतारने के लिए बेताब है और T20 विश्व कप बहुत बड़ी प्राथमिकता है। तो ऐसे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के साथ, विराट कोहली को बाहर करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

InsideSport.In को बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से पता चला कि चयनकर्ताओं के बीच कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म पर चर्चा हो रही है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि, ‘वह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन कुछ समय से उनका फॉर्म अब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।”

बीसीसीआई अधिकारियों ने चयन के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, “देखिए हम चयन के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। चयनकर्ताओं को विराट और अन्य खिलाड़ियों पर पर फैसला लेना होगा। हम उन्हें अपना फैसला नहीं दे सकते। जाहिर है कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित होंगे कि ये उनके साथ क्या हो रहा है?”

IND vs SA T20 Series: किन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम?

  • विराट कोहली
  • रोहित शर्मा (चर्चा के बाद)
  • ऋषभ पंत
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी
  • भुवनेश्वर कुमार

दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

South Africa tour of India, 2022
Sr. No. Day Date Match Venue
1 गुरूवार 9 जून 1st T20I दिल्ली
2 रविवार 12 जून 2nd T20I कटक
3 मंगलवार 14 जून 3rd T20I विजग
4 शुक्रवार 17 जून 4th T20I राजकोट
5 रविवार 19 जून 5th T20I बैंगलोर

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick