Cricket
ICC WTC Final और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

ICC WTC Final और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

ICC WTC Final और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
ICC WTC Final और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया दो […]

ICC WTC Final और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

IPL 2021: चिन्ना थाला और सैम करन पर बने इस मीम को देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, खुद रैना ने किया ऐसा कमेंट

न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18-22 जून तक साउथंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक, टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी. पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में होगा, दूसरा मैच लॉर्ड्स में 12 -16 अगस्त के बीच होगा, तीसरा लीड्स (25-29 अगस्त), चौथा मैच द ओवल (2-5 सितंबर) और आखिरी मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मे 10-14 सितंबर के बीच खेला जाएगा.

हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका मिला था, उनको ड्रॉप कर दिया गया है. 27 वर्षीय पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर ज्यादातर बल्लेबाजी ही की है. उन्होंने आईपीएल में एक गेंद तक नहीं डाली थी. पांड्या ने 2018 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.

इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह पेस अटैक लीड करेंगे और आर अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करेंगे. उनके साथ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा होंगे.

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

फिटनेस पास होने पर केएल राहुल और रिद्धिमान साहा को लिया जाएगा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी– अभिमन्यू ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।

भारतीय टीम को सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में खेलना है। यह मैच 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड में ही रुकेगी और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी। 

Editors pick