Cricket
IPL 2022: Lucknow IPL Team: लखनऊ टीम की टाइटल स्पांसर बनी My11 Circle, पक्की हुई डील

IPL 2022: Lucknow IPL Team: लखनऊ टीम की टाइटल स्पांसर बनी My11 Circle, पक्की हुई डील

IPL 2022: Lucknow IPL Team: लखनऊ टीम का स्पांसर टाइटल बना My11 Circle
IPL 2022: फैंटसी प्लेटफॉर्म माई11 सर्किल (My11 Circle) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सत्र के लिए आरपी-संजीव गोयनका समूह की लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम के साथ आधिकारिक टाइटल प्रायोजक (Lucknow IPL Team Sponsor Title) के रूप में करार किया है। तीन साल के इस करार में लखनऊ टीम की जर्सी पर ‘माई11सर्किल’ […]

IPL 2022: फैंटसी प्लेटफॉर्म माई11 सर्किल (My11 Circle) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सत्र के लिए आरपी-संजीव गोयनका समूह की लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम के साथ आधिकारिक टाइटल प्रायोजक (Lucknow IPL Team Sponsor Title) के रूप में करार किया है। तीन साल के इस करार में लखनऊ टीम की जर्सी पर ‘माई11सर्किल’ का लोगो दिखाई देगा।

Lucknow IPL Team- इस साझेदारी पर ‘आरपीएसजी स्पोर्ट्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघु अय्यर ने कहा-हम अपने प्रमुख टीम प्रायोजक के रूप में माई11 सर्किल (My11 Circle) को पाकर खुश हैं। हम उन्हें हमारी नयी फ्रेंचाइजी पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देते हैं ‘। हमें विश्वास है कि यह एक सफल साझेदारी होगी।

यह भी देखें- आईपीएल ऑक्शन के लिए BCCI बदल सकती है स्थान, साथ ही तारीखों में भी हो सकता है बदलाव

आईपीएल के आगामी सत्र (IPL 2022) में भाग लेने वाली दो नयी टीमें में लखनऊ फ्रेंचाइजी भी शामिल है। इसमें शामिल एक अन्य टीम अहमदाबाद की है।

Lucknow IPL Team Sponsor Title- टीम अपने कोचिंग स्टाफ के नामों की घोषणा कर चुका है 

आपको बता बता दें कि लखनऊ टीम ने आधिकारिक रूप से अपने कोचिंग स्टाफ के नामों की घोषणा भी कर दी है। विजय दहिया टीम के असिस्टेंट कोच एंडी फ्लावर हेड कोच नियुक्त किए गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट के लिए पूर्व में कप्तानी कर चुके क्रिकेटर गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेंटर बने हैं।

यह भी देखें- इन 10 विदेशी विकेटकीपरों पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजी की नजर; बेयरस्टो, मैथ्यू वेड ये लेकर इन खिलाड़ियों के नाम शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन 10 टीमों के साथ खेला जाएगा. इससे पहले मेगा ऑक्शन होगा। सभी 8 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं लखनऊ और अहमदाबाद को अपने रिजर्व प्लेयर्स के नामों की लिस्ट सौंपनी है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick