इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत बुरी, वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स स्क्वॉड से बाहर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ वो 3 क्रिकेटर, जो वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) के साथ एशियन गेम्स (Asian Games) से भी बाहर हैं।

शिखर धवन के साथ वो 3 क्रिकेटर, जो वर्ल्ड कप के साथ एशियन गेम्स से भी बाहर हैं।
शिखर धवन के साथ वो 3 क्रिकेटर, जो वर्ल्ड कप के साथ एशियन गेम्स से भी बाहर हैं।

आने वाला महीना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 खेलेगी तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम बी एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी। बीसीसीआई ने दोनों टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। लेकिन 3 ऐसे बड़े प्लेयर्स भी हैं, जो ना ही वर्ल्ड कप और ना ही एशियन गेम्स स्क्वॉड में शामिल हैं।

यहां उन प्लेयर्स की बात हो रही है जो वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे थे, लेकिन वह स्क्वॉड में नहीं हैं। उससे भी बड़ी बात ये हैं कि वह एशियन गेम्स स्क्वॉड में भी नहीं हैं, जो चीन में खेले जाने हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में बीसीसीआई ने उस टीम का भी ऐलान पहले ही कर दिया था।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

धवन का नाम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पिछले साल कई वनडे सीरीज में बतौर कप्तान चुने गए। अगर वर्ल्ड कप में उन्हें जगह नहीं मिली तो ऐसा माना जा रहा था कि वह एशियन गेम्स में कप्तान चुने जा सकते हैं। लेकिन वह कप्तान बनना तो दूर स्क्वॉड में भी शामिल नहीं हैं। धवन ने भी इसको लेकर हैरानी जताई थी कि उनका नाम एशियन गेम्स स्क्वॉड में भी नहीं है। हालांकि उन्होंने इसे स्वीकारने की बात करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनने पर ख़ुशी जाहिर की थी।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

चहल शानदार स्पिन गेंदबाज हैं, वह किसी भी मोड़ पर मैच पलटने का दम खम रखते हैं। लेकिन वह बदकिस्मत रहे कि उनका नाम ना तो वर्ल्ड कप स्क्वॉड और ना ही एशियन गेम्स स्क्वॉड में शामिल हुआ।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती है, एक पक्ष का मानना है कि उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले। संजू को एशिया कप के लिए रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया गया था तब उम्मीद जगी थी कि वह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी हो सकते हैं या रिजर्व प्लेयर में हो सकते हैं। राहुल की वापसी के साथ संजू सैमसन के लिए भी मुश्किलें आई, वह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए।

लेकिन वर्ल्ड कप ही नहीं वह एशियन गेम्स स्क्वॉड से भी बाहर हैं। संजू ने अभी तक खेले 13 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में 390 रन बनाए हैं, उन्होंने कोई ऐसी पारी नहीं खेली जिसे फैंस लम्बे समय तक याद कर सके जबकि अन्य विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं तो उन्हें स्क्वॉड में तवज्जो दी गई।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम् मावी, शिवम् दुबे, प्रभसिमरन सिंह।

स्टैंडबाई प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर, साईं सुदर्शन, साईं किशोर, दीपक हूडा।

Share This: