Cricket
BCCI CEO 2021: बीसीसीआई को मिलने वाला है नया सीईओ, Sourav Ganguly की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला!

BCCI CEO 2021: बीसीसीआई को मिलने वाला है नया सीईओ, Sourav Ganguly की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला!

BCCI को मिलने वाला है नया CEO, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, U23 की जगह U25 टूर्नामेंट करने पर भी फैसला!
BCCI CEO 2021: बीसीसीआई को मिलने वाला है नया सीईओ, Sourav Ganguly की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला! बीसीसीआई (BCCI) को आने वाले कुछ समय में नया सीईओ मिल जाएगा। BCCI के 5 पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक करके कई मुद्दों पर चर्चा की इसमें, पूर्णकालिक सीईओ की नियुक्ति भी शामिल है। पिछले साल […]

BCCI CEO 2021: बीसीसीआई को मिलने वाला है नया सीईओ, Sourav Ganguly की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला! बीसीसीआई (BCCI) को आने वाले कुछ समय में नया सीईओ मिल जाएगा। BCCI के 5 पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक करके कई मुद्दों पर चर्चा की इसमें, पूर्णकालिक सीईओ की नियुक्ति भी शामिल है। पिछले साल राहुल जोहरी के जाने के बाद से यह पद खाली पड़ा है। बैठक में अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिव जय शाह (Jay Shah), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरूण धूमल और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने हिस्सा लिया।

BCCI CEO 2021: हेमंग अमीन भी कर सकते हैं अप्लाई !

IPL के मुख्य संचालन अधिकारी हेमंग अमीन अभी अंतरिम CEO की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बीसीसीआई सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, जल्द ही हमें नया सीईओ मिलेगा और अभी हम नियुक्ति की प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं। राहुल के समय में अपने एक एजेंसी को नियुक्त किया था। अब तक फैसला नहीं हुआ है कि हम ऐसा ही करेंगे या सीधे आवेदन मंगाएंगे।

बीसीसीआई के सीईओ पद की पात्रता के तहत आवेदक को 100 करोड़ रुपये वार्षिक टर्नओवर वाली कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में 10 साल से अधिक काम करने का अनुभव होना चाहिए।

BCCI CEO 2021: यह पूछने पर कि क्या अमीन आवेदन कर सकते हैं, सूत्र ने कहा, ‘‘हां, अगर इच्छुक है तो हेमंग भी आवेदन कर सकता है। जहां तक मुझे जानकारी है उसका आवेदन स्वत: स्वीकार नहीं किया जाएगा।’’

यह भी पढ़ें – IND vs ENG 1st Test: India Playing XI: विराट कोहली किस प्लेइंग 11 के साथ खेल सकते हैं पहला टेस्ट, इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

इस बीच पता चला है प्राइस वाटरहाउस कूपर्स के प्रतिनिधियों ने नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पर विस्तृति प्रस्तुतिकरण दिया है। नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी कुछ वर्षों में चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर से बाहर जाएगी और यह उस जमीन पर बनेगी जिसे बीसीसीआई ने खरीदा है।

बीसीसीआई ने साथ ही फैसला किया है कि अंडर-23 सीके नायुडू टूर्नामेंट मौजूदा सत्र में अंडर-25 टूर्नामेंट होगा क्योंकि इस साल रणजी ट्रॉफी टीम में नहीं चुने जाने वाले आयु वर्ग के कई क्रिकेटरों को मैदान पर खेलने का अधिक मौका नहीं मिलेगा। (भाषा)

Editors pick