Cricket
India vs England: ऋषभ पंत और सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोविड पॉजिटिव; ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और गेंदबाजी कोच आइसोलेट

India vs England: ऋषभ पंत और सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोविड पॉजिटिव; ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और गेंदबाजी कोच आइसोलेट

India vs England: ऋषभ पंत और सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोविड पॉजिटिव; ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और गेंदबाजी कोच आइसोलेट
India vs England: ऋषभ पंत और सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोविड पॉजिटिव; ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और गेंदबाजी कोच आइसोलेट – इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रुकी हुई टीम इंडिया (England vs India) के लिए गुरुवार (15 जुलाई) का दिन खराब रहा है। सुबह-सुबह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) के कोविड-19 पॉजिटिव […]

India vs England: ऋषभ पंत और सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोविड पॉजिटिव; ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और गेंदबाजी कोच आइसोलेट – इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रुकी हुई टीम इंडिया (England vs India) के लिए गुरुवार (15 जुलाई) का दिन खराब रहा है। सुबह-सुबह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर ने तहलका मचा दिया। उसके बाद शाम होते ही एक और बुरी खबर आ गई। भारतीय दल (Indian cricket team) में शामिल एक सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गया है। उनका नाम दयानंद जारानी है। वे भारतीय क्रिकेट टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ हैं।

उनके अलावा तीन अन्य कोचिंग स्टाफ को अगले आदेश तक क्वारंटीन में भेज दिया गया। इसके अलावा यह भी खबर आई है कि सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, स्टैंडबाय ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन और गेंदबाजी कोच भरत अरुण को क्लोज कॉन्टैक्ट के कारण आइसोलेशन में भेज दिया गया है। साहा आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान कोविड पॉजिटिव हुए थे।

ये भी पढ़ें- India tour of England: ‘BCCI क्या कर रहा था?’ ऋषभ पंत आए कोरोना पॉजिटिव तो सौरव गांगुली और विराट कोहली पर भड़के फैंस

Indian cricket team- ऋषभ पंत कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र के अनुसार पंत (Rishabh pant) में इस समयलक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘वह अपने एक परिचित के यहां क्वारंटीन पर हैं और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे।’’

England vs India- सूत्र ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह 23 वर्षीय खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था। भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार को बताया, ‘‘हां, एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है लेकिन वह पिछले आठ दिनों से अलग-थलग है। वह टीम के साथ किसी होटल में नहीं है, इसलिए कोई अन्य खिलाड़ी प्रभावित नहीं हुआ।’’

Indian cricket team –शुक्ला ने कहा, ‘‘अब तक कोई और खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। आपको जानकारी होगी कि हमारे सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर नियमों का पालन करने को कहा है।’’ समझा जा रहा है कि पंत (Rishabh pant) वायरस के डेल्टा प्रकार से संक्रमित है जिसके कारण इंग्लैंड में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। उन्हें पिछले महीने यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले के दौरान स्टेडियम में देखा गया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी।

ये भी पढ़ें- India vs England, India vs Sri Lanka: दो भारतीय टीम, दोनों की सीरीज पर कोरोना का कहर; अब क्या होगा आगे?

England vs India- भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले 20 जुलाई से अभ्यास मैच भी खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की शुरुआत होगी। हाल में इंग्लैंड की टीम को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण उसकी मुख्य टीम क्वारंटीन और उसे पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए नई टीम चुननी पड़ी।

Editors pick