Cricket
साल 2024 में क्रिकेट ही क्रिकेट, जानिए टीम इंडिया के कितने मैच, पूरा शेड्यूल

साल 2024 में क्रिकेट ही क्रिकेट, जानिए टीम इंडिया के कितने मैच, पूरा शेड्यूल

T20 World Cup के लिए युवराज सिंह ने चुनी भारतीय बेस्ट प्लेइंग 11, एक स्पिनर को दी जगह
India Cricket Team 2024 Schedule: साल 2024 में टीम इंडिया किन-किन टीमों के खिलाफ खेलेगी यहां जान लीजिए टीम का पूरा शेडूयल।

India Cricket Team Schedule 2024: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई है। टीम इंडिया ने इस साल काफी मैच जीते हैं, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। नए साल में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से करेगी। हालांकि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल नहींहो पाई। ऐसे में साल 2024 में टीम इंडिया किन-किन टीमों के खिलाफ खेलेगी चलिए जानते हैं टीम का पूरा शेडूयल।

भारतीय टीम नए साल की पहली सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। तीन टी20 मैचों की ये सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी तक खेले जाएगी। 2024 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप भी खेलेगी, जो यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से अलग-अलग फॉर्मेट की सीरीज भी खेलेगी।

Indian men’s cricket team schedule 2024:

डेटटूर्नामेंट/सीरीजहोस्टमैच
10 दिसंबर से 2023- 7 जनवरी 2024साउथ अफ्रीकासाउथ अफ्रीका3 T20Is, 3 ODIs, 2 Tests
11-17 जनवरीअफगानिस्तानभारत3 T20Is
25 जनवरी-11 मार्चइंग्लैंडभारत5 Tests
4 से 30 जूनआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024वेस्टइंडीज/USAT20Is
जुलाई (तारीख का ऐलान होना बाकी)श्रीलंकाश्रीलंका3 ODIs, 3 T20Is
सितंबर (तारीख का ऐलान होना बाकी)बांग्लादेशभारत2 Tests, 3 T20Is
अक्टूबर (तारीख का ऐलान होना बाकी)न्यूजीलैंडभारत3 Tests
नवंबर-दिसंबर (तारीख का ऐलान होना बाकी)ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया5 Tests

Editors pick