Cricket
India vs Sri Lanka: मैच जीतने पर बोले शिखर धवन- तीनों स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी, बल्लेबाजी के दौरान पृथ्वी शॉ और इशान किशन को कही थी ये बात

India vs Sri Lanka: मैच जीतने पर बोले शिखर धवन- तीनों स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी, बल्लेबाजी के दौरान पृथ्वी शॉ और इशान किशन को कही थी ये बात

India vs Sri Lanka: मैच जीतने पर बोले शिखर धवन- इन प्लेयर्स ने किया कमाल, श्रीलंका के कप्तान ने बताया कहां हुई चूक
India vs Sri Lanka: मैच जीतने पर बोले शिखर धवन- तीनों स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी, बल्लेबाजी के दौरान पृथ्वी शॉ और इशान किशन को कही थी ये बात: भारत और श्रीलंका (IND vs SL Odi Series) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर रविवार […]

India vs Sri Lanka: मैच जीतने पर बोले शिखर धवन- तीनों स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी, बल्लेबाजी के दौरान पृथ्वी शॉ और इशान किशन को कही थी ये बात: भारत और श्रीलंका (IND vs SL Odi Series) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर रविवार (18 जुलाई) को खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली। मैच के हीरो रहे कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan)। उन्होंने 95 गेंद पर 86 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 20 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच जीतने पर शिखर धवन ने टीम के प्लेयर्स की जमकर तारीफ की, और सभी के प्रदर्शन को शानदार बताया। शिखर धवन ने मैच के बाद कहा – हमारे सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी और आक्रामक हैं। उन्होंने आज शानदार प्रदर्शन किया और मैं इससे काफी खुश हूं। आज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (Kuldeep Yadav Yuzvendra Chahal) दोनों 2 साल बाद एक साथ गेंदबाजी कर रहे थे, और उनके प्रदर्शन को भी कप्तान ने सराहा।

India vs Sri Lanka: शिखर धवन ने तीनों स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को लेकर कहा, तीनों ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें मैच में वापसी दिलाई। उन्होंने कहा – दूसरे छोर पर खड़े होकर पृथ्वी और इशान को बल्लेबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा। असल में मैं उन्हें ध्यान से खेलने के लिए कह रहा था। इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलकर काफी अनुभव मिला है और उन्होंने शुरुआती 15 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया था।

यह भी पढ़ें – IND VS SL: क्रुणाल पांड्या ने दिखाया बड़ा दिल, श्रीलंकाई बल्लेबाज को मैदान पर लगा लिया गले, वीडियो हुआ वायरल


मैच हारने पर श्रीलंका के कप्तान- अच्छी शुरुआत के बाढ़ नहीं बना सके पर्याप्त रन

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने स्वीकार किया कि उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए। शनाका ने कहा – हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्होंने इसके बाद बेहतर गेंदबाजी की। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में आक्रामक शुरुआत की। हमें गेंद की गति में बदलाव करने की जरूरत थी क्योंकि गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी। अगले मैच में हम इसमें सुधार की कोशिश करेंगे।

Editors pick