Cricket
India vs Sri Lanka: नए लुक में नजर आए Hardik Pandya, अपनाया स्टुअर्ट ब्रॉड का स्टाइल

India vs Sri Lanka: नए लुक में नजर आए Hardik Pandya, अपनाया स्टुअर्ट ब्रॉड का स्टाइल

India vs Sri Lanka: नए लुक में नजर आए Hardik Pandya, अपनाया स्टुअर्ट ब्रॉड का स्टाइल
India vs Sri Lanka: नए लुक में नजर आए Hardik Pandya, अपनाया स्टुअर्ट ब्रॉड का स्टाइल: शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के विरुद्ध पहला एकदिवसीय मैच (India vs Sri Lanka 1st ODI) खेल रही है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए लंबे समय […]

India vs Sri Lanka: नए लुक में नजर आए Hardik Pandya, अपनाया स्टुअर्ट ब्रॉड का स्टाइल: शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के विरुद्ध पहला एकदिवसीय मैच (India vs Sri Lanka 1st ODI) खेल रही है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए लंबे समय बाद गेंदबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक नए लुक में नजर आए। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी के दौरान हैडबैंड (Hardik Pandya Hairband) लगाए हुए था। हार्दिक पांड्या का ये नया लुक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लुक की तरह ही नजर आ रहा था। आपको बता दें कि इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी मैदान पर गेंदबाजी के दौरान हैडबैंड लगाते हैं। श्रीलंका के विरुद्ध पहले वनडे मैच से पहले शायद ही हार्दिक पांड्या ने कभी हैडबैंड लगाकर गेंदबाजी करने उतरे हैं।

India vs Sri Lanka: सोशल मीडिया पर भी हार्दिक पंड्या का ये नया लुक काफी वायरल हो रहा है। दरअसल हार्दिक से पहले अशोक डिंडा भी कुछ इसी तरह का हैडबैंड लगाते थे। अशोक डिंडा की तरह ही हार्दिक पांड्या के भी छोटे बाल है। अक्सर बड़े बालों से परेशानी ना हो इसी वजह से इस तरह का हैडबैंड लगाया जाता है। लेकिन हार्दिक पांड्या ने छोटे बाल होने के बावजूद इस तरह का हैडबैंड लगाया। क्या हार्दिक ने ऐसा कोई लक के चकते किया या सिर्फ ऐसे ही, ये तो खुद हार्दिक ही अच्छी तरह बता सकते हैं लेकिन छोटे बालों पर हैडबैंड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय जरूर बन गया।

यह भी पढ़ें – Ind vs SL 1st ODI: राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए कोच के तौर पर किया डेब्यू, टीम इंडिया के 25वें कोच बने; अंडर-19 टीम को बना चुके हैं चैंपियन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

हार्दिक पांड्या को मिली 1 सफलता

श्रीलंके के विरुद्ध पहले वनडे में हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी कर रहे थे। पांड्या ने मैच में 5 ओवर डाले, इसमें उनको 1 सफलता भी हाथ लगी। पांड्या ने 5 ओवरों में 33 रन दिए।

Editors pick