Cricket
India vs South Africa: KL Rahul की कप्तानी पर बोले विराट, उन्होंने अच्छी तरह से बैलेंस किया; SA ने अच्छा प्रदर्शन किया

India vs South Africa: KL Rahul की कप्तानी पर बोले विराट, उन्होंने अच्छी तरह से बैलेंस किया; SA ने अच्छा प्रदर्शन किया

India vs South Africa: KL Rahul की कप्तानी पर बोले Virat Kohli, उन्होंने अच्छी तरह से बैलेंस किया, Virat Kohali Press Conference, IND vs SA
Virat Kohali Press Conference, IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी, मंगलवार से न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले सोमवार को भारतीय टेस्ट टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस […]

Virat Kohali Press Conference, IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी, मंगलवार से न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले सोमवार को भारतीय टेस्ट टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी पर भी खुलकर अपनी बात रखी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

विराट कोहली ने कहा कि केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट में चीजों को काफी अच्छी तरह से बैलेंस किया। दक्षिण अफ्रीका ने भी शानदार खेल दिखाया। कप्तान डीन एल्गर ने मैच जिताऊ पारी खेली। हर खिलाड़ी के लिए एक समय होता है। शायद केएल राहुल के लिए समय नहीं था।

चोट के चलते नहीं खेले थे कोहली

Virat Kohali Press Conference, IND vs SA: बता दें कि दूसरे टेस्ट में कोहली चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। भारत यह मुकाबला 7 विकेट से हार गया था। इसके बाद से ही केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे थे। InsideSport के साथ बातचीत में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि लोकेश की जगह रहाणे को कप्तानी सौंपनी चाहिए थी।

कोहली मैदान पर एनर्जी से भरे रहते हैं
India vs South Africa, KL Rahul, Virat Kohli: वसीम जाफर ने कहा था कि विराट कोहली मैदान पर पूरी एनर्जी के साथ मौजूद रहते हैं। भारतीय टीम ने मैदान पर उस उर्जा को मिस किया। यह केएल राहुल की टेस्ट कप्तानी की शुरुआत से ही यह गायब थी। वसीम जाफर ने इनसाइडक्रिकेट शो में बताया था कि “भारत को निश्चित रूप से विराट कोहली की कप्तान की कमी खली है। वह मैदान पर एनर्जी लाते हैं। जब आपके पास मैदान पर ऐसा खिलाड़ी होता है, तो आप जानते हैं कि यदि आप कोई गलती करते हैं तो आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd Test: मोहम्मद शमी बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड, अनिल कुंबले-जवागल श्रीनाथ के क्लब में शामिल होने का मौका

केएल राहुल कप्तान के तौर पर सही विकल्प?
जाफर ने सवाल उठाया था कि क्या विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तान के तौर पर सही विकल्प थे? वसीम जाफर का मानना ​​है कि ऐसा नहीं था। विराट कोहली के चोटिल होने के साथ कप्तानी अजिंक्य रहाणे को मिलनी चाहिए थी, जिन्होंने भारत की कप्तानी करते हुए एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। उन्होंने कहा था कि मैं टीम प्रबंधन से भी हैरान हूं। जब आपके पास अजिंक्य रहाणे जितना अच्छा हो, जिसने एक कप्तान के रूप में कोई टेस्ट नहीं हारा हो और आपको ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती हो, तो क्या आपको केएल राहुल को टेस्ट कप्तानी देने की जरूरत है?

सीरीज का हाल
India vs South Africa, KL Rahul, Virat Kohli: सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 113 रनों से अपने नाम किया था। वहीं जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। आखिरी मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं अगर भारत यह मुकाबला जीतता है तो दक्षिण अफ्रीका में उनकी यह पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick