Cricket
India vs South Africa: पहले टेस्ट में टूट सकता है एमएस धोनी का ये खास रिकॉर्ड, Rishabh Pant के पास शानदार मौका

India vs South Africa: पहले टेस्ट में टूट सकता है एमएस धोनी का ये खास रिकॉर्ड, Rishabh Pant के पास शानदार मौका

India vs South Africa: पहले टेस्ट में टूट सकता है MS Dhoni का ये खास रिकॉर्ड, Rishabh Pant के पास शानदार मौका IND vs SA 1st Test
India vs South Africa-wicket keeper Rishabh Pant: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) रविवार 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। […]

India vs South Africa-wicket keeper Rishabh Pant: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) रविवार 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। पंत ने बतौर विकेटकीपर 25 टेस्ट मैचों में 97 शिकार (89 कैच और 8 स्टंप) किए हैं। सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में अगर वह तीन शिकार करने में कामयाब रहे, तो सबसे तेज 100 डिस्मिसल करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

धोनी ने 36 मैचों में किए 100 शिकार

IND vs SA 1st Test, Rishabh Pant, MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में 100 डिस्मिसल पूरे किए थे। पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन बल्लेबाजों का शिकार करते ही धोनी की बराबरी कर लेंगे। अगर ऋषभ पहले टेस्ट में ऐसा करने में सफल होते हैं, तो माही से 10 टेस्ट मैच कम में यह रिकॉर्ड बना लेंगे। फिलहाल भारत के लिए धोनी के नाम पर सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड है। उनके बाद ऋद्धिमान साहा (37 टेस्ट) का नाम दूसरे पायदान पर आता है। तीसरे स्थान पर किरन मोरे (39 टेस्ट), चौथे पर नयन मोंगिया (41 टेस्ट ) और 5वें पर सैयद किरमानी ने (42 टेस्ट) का नाम आता है। पंत के पास इस मुकाबले में इन सभी से आगे निकलने का मौका होगा।

सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड

  • महेंद्र सिंह धोनी- 36 टेस्ट
  • ऋद्धिमान साहा- 37 टेस्ट
  • किरन मोरे- 39 टेस्ट
  • नयन मोंगिया- 41 टेस्ट
  • सैयद किरमानी- 42 टेस्ट

पंत का टेस्ट में रिकॉर्ड

India vs South Africa-wicket keeper Rishabh Pant: बात करें कि पंत के टेस्ट रिकॉर्ड की तो उन्होंने 25 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में करीब 40 के औसत से 1549 रन बनाए हैं। इस दौरान 159 रन नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर है। पंत ने टेस्ट मैच में 7 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं। वहीं इस साल पंत ने 11 टेस्ट मैच की 19 पारियों में करीब 41 की औसत से 706 रन बनाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिडनी टेस्ट ड्रा कराने में महती भूमिका अदा की थी। उन्होंने 97 रन की शानदार पारी खेली थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick