Cricket
India vs South Africa: ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करने पर फैंस ने उठाए सवाल, कप्तान पर लगाया यह आरोप

India vs South Africa: ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करने पर फैंस ने उठाए सवाल, कप्तान पर लगाया यह आरोप

India vs South Africa: Rituraj Gaikwad को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करने पर फैंस ने उठाए सवाल, कप्तान पर लगाया यह आरोप KL Rahul
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) आज न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन (Newlands Cape Town) में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम […]

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) आज न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन (Newlands Cape Town) में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए। लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

भारत की प्लेइंग 11 में चार बदलाव

भारत की प्लेइंग 11 में 4 बदलाव हुए। जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर को मौका दिया गया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर किया गया है। घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गाडकवाड़ को टीम में मौका नहीं मिला है। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव किया है। स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया गया।

ऋतुराज के फैंस ने जताई नाराजगी

ऋतुराज को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने पर उनके फैंस काफी नाराज हैं। वह सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन दे हैं। वह कप्तान की जगह को खतरा बता रहे हैं। गायकवाड़ को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

फैंस ने उठाए सवाल

आईपीएल के 14वें सीजन में, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला था। कुछ फैंस ने कप्तान के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल को अपनी ओपनिंग जगह को लेकर खतरा दिख रहा है इसलिए ऋतुराज को मौका नहीं दिया गया।

अगर ऋतुराज आते तो कप्तान की जगह बदल जाती

अगर ऋतुराज को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जाता है तो ऐसे में उनका साथ शिखर धवन देते। तब पिछले दो मैचों में ओपनिंग कर रहे केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पड़ता। ऐसे में ओपनिंग धवन और गायकवाड़, तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर पंत, पांचवें पर केएल राहुल और छठे नंबर पर श्रेयस या फिर सूर्यकुमार में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलता।

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उन्होंने 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में भी 5 मुकाबलों में 150.75 की औसत से 603 रन बनाए थे। वह ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में ऋतुराज ने 5 पारियों में 4 शतक जड़े थे। वहीं आईपीएल की 16 पारियों में उन्होंने 635 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick