Cricket
India vs South Africa 1st ODI: कप्तान बावुमा ने डुसेन के साथ मिलकर बनाया यह खास रिकॉर्ड, डीकॉक-एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा

India vs South Africa 1st ODI: कप्तान बावुमा ने डुसेन के साथ मिलकर बनाया यह खास रिकॉर्ड, डीकॉक-एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा

India vs South Africa 1st ODI: Temba Bavuma ने Rassie van der Dussen के साथ मिलकर बनाया यह रिकॉर्ड, AB de Villiers Quinton de Kock
AB de Villiers, Quinton de Kock: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज (India vs South Africa 1st ODI) का पहला वनडे आज (19 January 2022) पार्ल में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती तीन […]

AB de Villiers, Quinton de Kock: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज (India vs South Africa 1st ODI) का पहला वनडे आज (19 January 2022) पार्ल में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान बावुमा (Temba Bavuma) ने डुसेन (Rassie van der Dussen) के साथ मिलकर पारी को संभाला। इसके साथ ही दोनों ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

वनडे के भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 204 रन: तेम्बा बावुमा – रसी डुसेन बनाम भारत, 2022
  • 171 रन: डीकॉक- एबी डिविलियर्स, 2013, सेंचुरियन
  • 154 रन: गैरी कर्स्टन- हैन्सी क्रोनिये, 1996, शारजाह

भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी

  • 235 रन: गैरी कर्स्टन- हर्शल गिब्स, साल 2000 में कोच्ची में (पहले विकेट के लिए)
  • 204 रन: तेम्बा बावुमा – रसी डुसेन बनाम भारत, पार्ल, 2022 (चौथे विकेट के लिए)
  • 194 रन: हासिम आमला-क्विटंन डीकॉक, 2013 में सेंचुरियन में (पहले विकेट के लिए)
  • 189*रन: G Smith – A Hall, 2005 में कोलकाता में (पहले विकेट के लिए)

भारत के खिलाफ वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 206: शोएब मिलक- मोहम्मद युसुफ- सेंचुरियन, 2009
  • 204: तेम्बा बावुमा – रसी डुसेन, पार्ल, 2022
  • 202: Carlisle – S Ervine, एडिलेट, 2004
  • 200: रॉस टेलर- टॉम लाथम, मुंबई, 2017

India vs South Africa 1st ODI: पार्ल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 176: एबी डिविलियर्स बनाम बांग्लादेश- 2017
  • 146: सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या- 2001
  • 129*:रसी वने डेर डुसेन बनाम भारत- 2022
  • 123* हेनरिक क्लासेन vs ऑस्ट्रेलिया, 2020

मुकाबले का हाल

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने 27 और मलान ने 6 रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान बावुमा ने पारी को संभाला। मार्कराम 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान ने डुसेन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की। बावुमा ने 110 और डुसेन ने नाबाद 129 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से बुमराह ने 2 और अश्विन ने 1 विकेट झटका।

India vs South Africa 1st ODI, Rassie van der Dussen, Temba Bavuma: क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick