Cricket
India vs Pakistan: प्रेस कांफ्रेस में रोहित शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल बोले विराट कोहली- कंट्रोवर्सी चाहिए क्या? Watch Video

India vs Pakistan: प्रेस कांफ्रेस में रोहित शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल बोले विराट कोहली- कंट्रोवर्सी चाहिए क्या? Watch Video

India vs Pakistan: प्रेस कांफ्रेस में रोहित शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल बोले विराट कोहली- कंट्रोवर्सी चाहिए क्या?
India vs Pakistan, Virat Kohli on Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अपने शुरुआती मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट से हार गई। वर्ल्ड कप (वनडे/टी20) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। मैच हारने के बाद भारत के […]

India vs Pakistan, Virat Kohli on Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अपने शुरुआती मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट से हार गई। वर्ल्ड कप (वनडे/टी20) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। मैच हारने के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने उन्हें खेल में पूरी तरह से मात दी। हालांकि, बाद में कोहली (Virat Kohli Angry) प्रेंस कांफ्रेंस में भड़क भी गए।

India vs Pakistan, Virat Kohli Angry: दरअसल, कोहली से एक पत्रकार ने रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया तो कोहली नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा- कंट्रोवर्सी चाहिए क्या?दरअसल, रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। रिपोर्टर ने इसको लेकर पूछा कि क्या ईशान किशन को प्लेइंग 11 में नहीं रखना चाहिए था, उन्होंने रोहित को लेकर भी सवाल उठाया। इस पर विराट कोहली नाराज हो गए, और पत्रकार से पूछा कि मैंने अपनी बेस्ट टीम चुनी थी। आप बता दो कि मुझे क्या करना चाहिए था।

Virat Kohli Angry: भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद सात विकेट पर 151 रन ही बना पाया। पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) की अटूट शतकीय साझेदारी से आसान जीत दर्ज की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


India vs Pakistan, Virat Kohli on Rohit Sharma: विराट ने मैच के बाद यह टी20 विश्व कप की शुरुआत है और अभी खतरे की घंटे बजाने की जरूरत नहीं है। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम जिस तरह से अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे वैसा नहीं कर पाये। उन्होंने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। निश्चित तौर पर हमारी टीम ऐसी नहीं है जो (एक हार से) खतरे की घंटी बजा दे। यह टूर्नामेंट की शुरुआत है अंत नहीं।’’ भारत ने पहली 13 गेंदों के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट गंवा दिये थे और कोहली ने कहा कि इसके बाद वापसी करना आसान नहीं था।

ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Highlights: वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान से हारा भारत, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के आगे भारतीय गेंदबाज हो गए फेल

T20 World Cup-India vs Pakistan: उन्होंने कहा, ‘‘जब आप शुरू में तीन विकेट गंवा देते हो तो वापसी करना मुश्किल होता है विशेषकर तब जबकि आपको पता हो कि ओस अपनी भूमिका निभाएगी। जब आपको पता हो कि परिस्थितियां बदल सकती है तब आपको 10-20 अतिरिक्त रन की जरूरत पड़ती है। लेकिन पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’’

T20 World Cup: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने हर रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया और पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। शाहीन (शाह अफरीदी) ने जिस तरह से शुरुआत की उससे हमारा मनोबल बढ़ा। बीच के ओवरों ने स्पिनरों ने स्थिति अच्छी तरह से संभाली और डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया।’’

T20 World Cup: आजम ने कहा, ‘‘ओस के प्रभाव के बाद गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। हमने अच्छी तैयारी की थी और हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया। अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और हमें आगे के मैचों को भी गंभीरता से लेना होगा।’’ बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (31 गेंदों पर तीन विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि शुरू में विकेट हासिल करने से वह मैच पर पकड़ बनाने में सफल रहे।

T20 World Cup-India vs Pakistan: अफरीदी ने कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जबकि हमने भारत को हराया और हमें इस पर गर्व है। मुझे पता था कि अगर हम शुरू में विकेट हासिल करते हैं तो यह हमारे लिये अच्छा होगा। मेरा प्रयास अधिक से अधिक स्विंग हासिल करना था। नयी गेंद को खेलना मुश्किल था, इसलिए बाबर और रिजवान को श्रेय जाता है।’’

Also Read: India vs Pakistan Highlights: Big Flop show by India, Babar & Rizwan punishes listless bowling to thrash India by 10 wickets

Editors pick