Cricket
India vs Pakistan: Harbhajan Singh ने Mohammad Amir को दी चेतावनी, कहा- देश को बेचने वाले आमिर अपनी औकात में रहो

India vs Pakistan: Harbhajan Singh ने Mohammad Amir को दी चेतावनी, कहा- देश को बेचने वाले आमिर अपनी औकात में रहो

India vs Pakistan: Harbhajan Singh ने Mohammad Amir को दी चेतावनी, कहा- देश को बेचने वाले आमिर अपनी औकात में रहो- T20 World Cup 2021
T20 World Cup-India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बीच ट्विटर पर एक अलग मैच शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। अब हरभजन ने बुधवार (27 अक्टूबर) को अपने यूट्यूब चैनल पर एक […]

T20 World Cup-India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बीच ट्विटर पर एक अलग मैच शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। अब हरभजन ने बुधवार (27 अक्टूबर) को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर ने अपने देश से गद्दारी की है। भज्जी ने पाकिस्तान गेंदबाज को चेतावनी देते हुए कहा- अपने देश को बेचने वाले आमिर औकात में रहो।

T20 World Cup-India vs Pakistan: हरभजन सिंह ने कहा, ‘लॉर्ड्स में उसने जो किया था वह सबको पता है। मैं कीचड़ में नहीं जाना चाहता हूं। क्योंकि मैं जितना उसमें जाऊंगा वो मेरे ऊपर ही आएगा। आमिर की औकात नहीं है कि मैं उससे बात करूं। मैं जितना उससे बात करूंगा उतना ही अपने आप को नीचे दिखाऊंगा। इसलिए मुझे उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करनी।’

हरभजन ने आमिर (Mohammad Amir)के मैच फिक्सिंग मामले को याद कर कहा, ‘उसने अपने देश को बेच दिया। क्रिकेट को बेच दिया और अपने ईमान को बेच दिया। पैसे कमाने के लिए सबको धोखा दिया और मैं उसको जवाब दूं तो ये गलती मेरी होगी। वह इसके काबिल नहीं है। मुझे उसके ट्वीट पर रिएक्ट नहीं करना चाहिए था।’

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: सोशल मीडिया पर तीखी बहस में उलझे हरभजन सिंह और मोहम्मद अमीर, जानिए पूरा मामला

T20 World Cup-India vs Pakistan:  दरअसल, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हारने पर आमिर ने ट्ववीट किया था। उन्होंने हरभजन से पूछा था कि क्या उन्होंने पाकिस्तान टीम द्वारा रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत (IND vs PAK) को पहली बार वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हराने के बाद अपना टीवी तोड़ दिया। जिसका जवाब देते हुए हरभजन (Harbhajan Singh) ने मोहम्मद आमिर को छक्का मार कर पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का एक पुराना वीडियो शेयर किया।

T20 World Cup 2021: आमिर (Mohammad Amir) ने लिखा था, “हैलो सभी को, वो पूछना ये था कि हरभजन पाजी ने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा। कोई नहीं, ऐसा होता रहा है। दिन के अंत में ये सिर्फ क्रिकेट का एक गेम है।” इस पर हरभजन ने जवाब दिया था, “अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद अमीर। ये छक्के की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी ?? कोई नहीं होता है। दिन के अंत में ये सिर्फ क्रिकेट का एक गेम है जैसा कि आपने ठीक ही कहा है।”

T20 World Cup 2021: हरभजन (Harbhajan Singh) के वीडियो ट्वीट के बाद, आमिर ने शाहिद अफरीदी के हरभजन सिंह को लगातार चार छक्के मारने के एक और वीडियो शेयर कर जवाब दिया। तब हरभजन ने एक सवाल के साथ जवाब दिया कि आप पैसे के लिए टेस्ट मैच में नो-बॉल कैसे फेंक सकते हैं। फिर हरभजन ने ट्विटर पर कहा, “लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था ?? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आपको और आपके फैंस को शर्म आनी चाहिए।”

Also Read: ICC T20I Rankings: Shakib Al Hasan reclaims top spot in all-rounders, Virat Kohli slips in batting rankings

Editors pick