Cricket
India vs Pakistan Live: Team India के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने खिलाड़ियों पर बरसे Babar Azam, कहा- बूढ़े हो गए हो

India vs Pakistan Live: Team India के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने खिलाड़ियों पर बरसे Babar Azam, कहा- बूढ़े हो गए हो

India vs Pakistan Live: Team India के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने खिलाड़ियों पर बरसे Babar Azam, कहा- बूढ़े हो गए हो
India vs Pakistan Live, Babar Azam, Shadab Khan, Pakistan vs West indies, PAK vs WI, IND vs PAK : पाकिस्तान ने गत टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज पर सोमवार को सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। स्पिनर इमाद वसीम और शादाब खान ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने पांच संयुक्त ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए। […]

India vs Pakistan Live, Babar Azam, Shadab Khan, Pakistan vs West indies, PAK vs WI, IND vs PAK : पाकिस्तान ने गत टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज पर सोमवार को सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। स्पिनर इमाद वसीम और शादाब खान ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने पांच संयुक्त ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए। वेस्टइंडीज की टीम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही और पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 130 रन ही बना पाई। उसका कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के सामने खुलकर नहीं खेल पाया। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान पाकिस्तानी फील्डरों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Babar Azam, Shadab Khan, Pakistan vs West indies: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान बाबर आजम अपने साथी फील्डर शादाब खान को बूढ़ा कहते हुए नजर आए। दरअसल बाबर को लगा कि फील्डिंग के दौरान अगर शादाब थोड़ी फुर्ती दिखाते तो रन आउट का मौका बन सकता था। इस वजह से मजाकिया अंदाज में बाबर ने शादाब को बूढ़ा कह दिया।

 

देखिए बाबर आजम और शादाब खान के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो-

 

Babar Azam troll Shadab Khan – कप्तान बाबर आजम ने शादाब की फील्डिंग को लेकर तंज कसते हुए कहा, ”आप बूढ़े हो गए हैं नहीं तो यह एक विकेट होता अगर आप यंग होते”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी Team India की बॉलिंग कंबीनेशन, कोच Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान अपना अगला अभ्यास मैच बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा, जबकि वेस्टइंडीज उसी दिन अफगानिस्तान से भिड़ेगा। पाकिस्तान विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगा।

Also Read: T20 World Cup: Hardik Pandya missing MS Dhoni big time, says, ‘Everything on my shoulders as finisher’

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick