Cricket
India vs Pakistan Live: MS Dhoni का नया अवतार, टीम की खातिर बने ‘थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट ’; Check Photos

India vs Pakistan Live: MS Dhoni का नया अवतार, टीम की खातिर बने ‘थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट ’; Check Photos

T20 World Cup, India vs Pakistan Live: MS Dhoni का नया अवतार, टीम की खातिर बने ‘थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट ’- MS Dhoni new avatar, Mentor MS Dhoni
India vs Pakistan Live:-Mentor MS Dhoni new avatar: टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने शुक्रवार (22 अक्टूबर) को अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया की ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर […]

India vs Pakistan Live:-Mentor MS Dhoni new avatar: टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने शुक्रवार (22 अक्टूबर) को अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया की ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर की है। इसमें टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी नए अवतार में दिख रहे हैं। वे टीम की खातिर ‘थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट ’ बने हुए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

India vs Pakistan Live:-Mentor MS Dhoni new avatar: बीसीसीआई ने धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- टीम इंडिया के नए थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट का हम खुलासा कर रहे हैं। धोनी जब से टीम इंडिया के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े तब से वे लगातार खिलाड़ियों को अभ्यास करा रहे हैं। कभी हार्दिक पंड्या को टिप्स देते नजर आते हैं तो कभी ऋषभ पंत और ईशान किशन को विकेटकीपिंग का अभ्यास करा रहे थे।

धोनी को मेंटर बनाने बनाने को लेकर एक्सपर्ट लगातार बयान दे रहे हैं। गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त करने पर कहा कि यह पूर्व कप्तान एक हद तक मदद कर सकता है क्योंकि मैदान में प्रदर्शन करने का जिम्मा खिलाड़ियों के पास ही होता है। गावस्कर को लगता है कि इस प्रारूप में विराट कोहली की टीम जीत की प्रबल दावेदार है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: Suryakumar Yadav भारत के लिए बनेंगे गेम चेंजर, वसीम अकरम ने बताई वजह

India vs Pakistan Live:-Mentor MS Dhoni new avatar: गावस्कर ने ‘आज तक’ चैनल पर कहा, ‘‘ मेंटर ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। इस प्रारूप में तेजी से बदलाव होता है और हां, वह आपको ड्रेसिंग रूम में तैयारी करने में मदद कर सकता है। वह अगर जरूरत हुई तो रणनीति को बदलने में आपकी मदद कर सकता है।’’

India vs Pakistan- T20 World Cup: उन्होंने कहा, ‘‘ वह टाइम-आउट के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों से बात कर सकता है, इसलिए धोनी को नियुक्त करने का कदम अच्छा है लेकिन धोनी ड्रेसिंग रूम में होंगे और मैदान में वास्तविक काम खिलाड़ियों को करना होगा। मैच का परिणाम इस बात पर निर्धारित होगा कि खिलाड़ी दबाव को कैसे संभालते है।’’

Also Read: T20 World Cup: For sake of team, ‘mentor’ Dhoni becomes ‘throw down specialist’, check out

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick