Cricket
India vs Pakistan LIVE: यूएई में पहली बार टी20 मैच खेलेगा भारत, रवि शास्त्री बोले- ‘चिंता न करें, IPL का अनुभव हमारे काम आएगा’

India vs Pakistan LIVE: यूएई में पहली बार टी20 मैच खेलेगा भारत, रवि शास्त्री बोले- ‘चिंता न करें, IPL का अनुभव हमारे काम आएगा’

India vs Pakistan LIVE: यूएई में पहली बार टी20 मैच खेलेगा भारत, रवि शास्त्री बोले- ‘चिंता न करें, IPL का अनुभव हमारे काम आएगा’
India vs Pakistan LIVE- India Record in UAE: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (24 अक्टूबर) को खेल जाएगा। 2006 में पहली बार इंटरनेशनल टी20 खेलने वाली Team India पहली बार यूएई में टी20 […]

India vs Pakistan LIVE- India Record in UAE: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (24 अक्टूबर) को खेल जाएगा। 2006 में पहली बार इंटरनेशनल टी20 खेलने वाली Team India पहली बार यूएई में टी20 मैच खेलेगी। हालांकि, भारतीय दल (Indian Cricket Team) में शामिल सभी खिलाड़ियों के पास आईपीएल के दौरान वहां खेलने का अनुभव जरूर है जो काम आ सकता है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

India vs Pakistan LIVE-Ind vs Pak, India Record in UAE: टी20 में भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो उसने 145 मैच खेले हैं। इस दौरान Team India को 89 मुकाबलों में जीत मिली है। विपक्षी ने 49 मैच जीते हैं। जबकि चार मैचों में नतीजा नहीं निकला है और तीन मैच टाई रहे हैं। भारत का उच्चतम स्कोर 260 रन है तो न्यूनतम स्कोर 74 रन है।

यूएई में किसने खेले सबसे ज्यादा मैच
India vs Pakistan LIVE- India Record in UAE: अब सिर्फ यूएई में खेले गए मैचों की बात करें तो पाकिस्तान के पास वहां खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। इस लिस्ट में टॉप-2 में मेजबान यूएई है ही नहीं। पाकिस्तानी टीम ने 36 मैच खेले हैं। इस दौरान 21 में उसे जीत मिली है और 13 मैचों में हार। दो मैच टाई रहे हैं। उसके बाद सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में अफगानिस्तानी टीम है। उसने 33 मैच में 26 जीते हैं और सिर्फ सात मैचों में उसे हार मिली है। यूएई ने 31 मैच खेले हैं। उसे 14 में जीत मिली है और 16 में हार मिली है। एक मैच में नतीजा नहीं निकला है।

India vs Pakistan LIVE- India Record in UAE: आईसीसी टी20 रैंकिंग की टॉप-10 टीमों में सिर्फ दो भारत और बांग्लादेश ने यूएई में मैच नहीं खेले हैं। बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड कप के सुपर-12 में क्वालीफाई करने के लिए पहले राउंड में ओमान में खेल रही है। इस रिकॉर्ड से यह मालूम चलता है कि भारत के खिलाफ वहां चुनौतियां ज्यादा है। भले ही उसके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी अंतर होता है।

India vs Pakistan LIVE- India Record in UAE:

यूएई में भारत आखिरी बार खेला था?

  • टी20 क्रिकेट को छोड़ दें तो भारत के पास यूएई में खेलने का खासा अनुभव है।
  • Team India ने वहां वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। आखिरी बार टीम इंडिया एशिया कप 2018 के दौरान वहां खेली थी।
  • 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट जीती थी। तब पाकिस्तान को दो बार हराया था।
  • भारत ने एक मैच 8 विकेट और एक मैच 9 विकेट से अपने नाम किया था।
  • ओवरऑल रिकॉर्ड में भारतीय टीम पाकिस्तान हावी रहा है।
  • पाकिस्तान ने 28 मैच में 19 जीते हैं। भारत को सिर्फ 9 मुकाबलों में सफलता मिली है।

 

Ind vs Pak, रवि शास्त्री ने भारत की तैयारी को लेकर क्या कहा?
T20 World Cup-Indian Cricket Team: भारत का पुराना रिकॉर्ड जो भी या उसके खिलाड़ियों ने यूएई में टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला हो लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री को लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल में वहां खेलने का अनुभव काम आएगा। शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वॉर्म-अप मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा था कि आईपीएल से Team India को काफी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- Team India के साथ सेमीफाइनल में जाएगी Pakistan की टीम, ये दो टीमें भी हो सकती हैं शामिल

T20 World Cup-Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्डकप में भारत का शेड्यूल

24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, शाम साढ़े 7 बजे से।
31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम साढ़े 7 बजे से।
3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, शाम साढ़े 7 बजे से।
5 नवंबर – भारत बनाम Tbd (अभी कन्फर्म नहीं), शाम साढ़े 7 बजे से।
8 नवंबर – भारत बनाम Tbd (अभी कन्फर्म नहीं), शाम साढ़े 7 बजे से।

 

Also Read: India vs Pakistan LIVE: Coach Ravi Shastri & players watch Babar Azam bat, take notes before big clash on Sunday

T20 World Cup-Indian Cricket Team: बदलाव के बाद टीम में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट
विराट कोहली (Virat Kohli) – कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – उपकप्तान
लोकेश राहुल (KL Rahul)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
ईशान किशन (Ishan Kishan)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
राहुल चाहर (Rahul Chahar)
आर अश्विन (R Ashwin)
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
मोहम्मद शमी (Mohd Shami)

स्टैंडबाई प्लेयर्स

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
अक्षर पटेल (Axar Patel)
दीपक चाहर (Deepak Chahar)

 

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick