India vs Pakistan Cricket: अनुराग ठाकुर ने रमीज राजा पर किया पलटवार, बोले-‘भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता’

India vs Pakistan Cricket: एशिया कप का आयोजन अगली साल यानी 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान में होना है। लेकिन बीसीसीआई…

India vs Pakistan Cricket: अनुराग ठाकुर ने रमीज राजा पर किया पलटवार, बोले-'भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता'
India vs Pakistan Cricket: अनुराग ठाकुर ने रमीज राजा पर किया पलटवार, बोले-'भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता'

India vs Pakistan Cricket: एशिया कप का आयोजन अगली साल यानी 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान में होना है। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा बिल्कुल नहीं करेगी। बीसीसीआई के इस रुख पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी पलटवार किया है। हाल ही में पीसीबी चीफ रमीज राजा (Ramiz Raza) ने कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो फिर पाकिस्तान की टीम भी अगले साल यानी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करने वाली। लेकिन इन सबके बीच रमीज राजा पर भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बयान दिया है। आइए जानें क्या बोले खेल मंत्री। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “सही समय का इंतजार करें। भारत खेल की दुनिया में एक प्रमुख शक्ति है और कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से जब पीसीबी प्रमुख रमिज़ राजा के बारे में पूछा गया, “अगर भारत एशिया कप के लिए नहीं आता है, तो पाकिस्तान 2023 विश्व कप के लिए नहीं जाएगा,” बयान मीडिया में सूचना दी।”

India vs Pakistan Cricket: अनुराग ठाकुर ने रमीज राजा पर किया पलटवार, बोले-‘भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता’

India vs Pakistan Cricket: गौरतलब है कि, इससे पहले अक्टूबर में, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था और कहा था कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी कई बार अनुराग ठाकुर ने रमीज़ राजा के ऐसे बयानों पर पलटवार जवाब दिया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: