Cricket
India vs Pakistan Cricket: पाक पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- ‘भारत को कोई नहीं कर सकता नजरअंदाज’

India vs Pakistan Cricket: पाक पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- ‘भारत को कोई नहीं कर सकता नजरअंदाज’

India vs Pakistan Cricket: पाक पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- ‘भारत को कोई नहीं कर सकता नजरअंदाज’
India vs Pakistan Cricket: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने गुरुवार को कहा कि गृह मंत्रालय अगले साल एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर फैसला करेगा, लेकिन उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों का पाक दौरा करना शायद मुश्किल हो। ठाकुर हालांकि उम्मीद (IND vs PAK) कर […]

India vs Pakistan Cricket: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने गुरुवार को कहा कि गृह मंत्रालय अगले साल एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर फैसला करेगा, लेकिन उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों का पाक दौरा करना शायद मुश्किल हो। ठाकुर हालांकि उम्मीद (IND vs PAK) कर रहे हैं कि पाकिस्तान टीम अगले साल 50 ओवर के विश्व कप (T20 World Cup) में खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह, जो एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख भी हैं उन्होंने मंगलवार को कहा था कि भारतीय टीम पाक दौरा नहीं करेगी। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

India vs Pakistan Cricket: पाक पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- ‘भारत को कोई नहीं कर सकता नजरअंदाज’

पाक में सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय

अनुराग ठाकुर ने इस पर बात करते हुए कहा, “यह बीसीसीआई का मामला है और वही इस पर टिप्पणी देंगे। इंडिया स्पोर्ट्स का पावरहाउस है, जहां कई विश्व कप कराए गए हैं। वनडे विश्व कप भी अलगे साल भारत में ही होना है और सभी बड़ी टीमें इसमें भाग भी लेने वाली हैं। आप भारत को किसी स्पोर्ट में नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। भारत ने स्पोर्ट में बहुत योगदान दिया है और खासकर क्रिकेट में। अगले साल वर्ल्ड कप आयोजित होगा और यह बहुत बड़ा और ऐतिहासिक इवेंट होगा। पाकिस्तान में सुरक्षा की चिंताओं को देखते हुए गृह मंत्रालय इस बात पर फैसला लेगा। बात सिर्फ क्रिकेट की नहीं है। भारत किसी की बात सुनने की स्थिति में नहीं है।”

India vs Pakistan Cricket:23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

गौरतलब है कि, इन दिनों टी20 विश्व कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। वहीं इस मुकाबले के दोनों ही टीमों के फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। यह मुकाबला दोपहर 1: 30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जिसको आप हॉटस्टार और डीडी स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से लाइव देख सकते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick