Cricket
India vs Pakistan Asia Cup T20: नए अवतार में नजर आएगा ‘मौका-मौका’ विज्ञापन, T20 वर्ल्ड कप की हार का बदला होगी ‘सेंट्रल थीम’-Check OUT

India vs Pakistan Asia Cup T20: नए अवतार में नजर आएगा ‘मौका-मौका’ विज्ञापन, T20 वर्ल्ड कप की हार का बदला होगी ‘सेंट्रल थीम’-Check OUT

India vs Pakistan Asia Cup T20: नए अवतार में नजर आएगा ‘मौका-मौका’ विज्ञापन, T20 वर्ल्ड कप की हार का बदला होगी ‘सेंट्रल थीम’-Check OUT
India vs Pakistan Asia Cup T20: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की प्रतिद्वंदिता को लेकर 2015 विश्व कप के दौरान आधिकारिक ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने मौका-मौका (Mauka-Mauka Ad) विज्ञापन को प्रसारित किया था। दोनों ही देशों के लोगों ने इस विज्ञापन को खूब पसंद किया था। एडिलेड में 2015 विश्व कप के […]

India vs Pakistan Asia Cup T20: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की प्रतिद्वंदिता को लेकर 2015 विश्व कप के दौरान आधिकारिक ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने मौका-मौका (Mauka-Mauka Ad) विज्ञापन को प्रसारित किया था। दोनों ही देशों के लोगों ने इस विज्ञापन को खूब पसंद किया था। एडिलेड में 2015 विश्व कप के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान इस प्रसारित किया गया था। लेकिन अब (Asia Cup 2022) प्रसारक इस थीम को बदलने वाले हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

India vs Pakistan Asia Cup: दरअसल, 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत से लगातार हारने वाली स्ट्रीक तोड़ दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला विश्व कप मुक़ाबला 1992 में खेला गया था। अब एक बार फिर दोनों टीमें 28 अगस्त को एशिया कप में होने वाले मुक़ाबले में आमने-सामने होंगी और स्टार इस बार मौका-मौका के नए अवतार के साथ आया है।

India vs Pakistan Asia Cup T20: नए अवतार में नजर आएगा 'मौका-मौका' विज्ञापन? T20 वर्ल्ड कप की हार का बदला होगी 'सेंट्रल थीम'-Check OUT
India vs Pakistan Asia Cup T20: नए अवतार में नजर आएगा ‘मौका-मौका’ विज्ञापन? T20 वर्ल्ड कप की हार का बदला होगी ‘सेंट्रल थीम’-Check OUT

माना जा रहा हैं कि इस एशिया कप में मौका-मौका विज्ञापन में कुछ नयापन देखने को मिलेगा। एशिया कप में होने वाले मुक़ाबले के दौरान इस विज्ञापन के जरिए भारत को टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने जैसी थीम हमें देखने को मिल सकती है।

भारत के एशिया कप अभियान के लिए देखें स्टार स्पोर्ट्स का नया प्रोमो: 

Also Read: Asia Cup 2022 India Squad: एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों के साथ जा सकती है टीम इंडिया

हाल ही में एशिया कप के शेड्यूल का एलान किया गया, जिसमें 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुक़ाबला होना हैं। यह दोनों टीमें 4 सितंबर को सुपर-4 में एक बार फिर से आपस में भिडने और अगर दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया तो शायद 11 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भी हमें इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और एक क्वालीफायर के साथ है। ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। ग्रुप ए में यूएई, कुवैत, हांगकांग और सिंगापुर में से एक भारत और पाकिस्तान में शामिल होगा।

एशिया कप में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के मकसद से उतरेगी। इस दौरान भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम में एक बार फिर एक साथ खेलते हुए नज़र आएंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick