Cricket
INDIA vs Northants Live: दिनेश कार्तिक की कप्तानी में फतेह करने उतरेगी भारतीय टीम, शाम 7 बजे नॉर्थम्पटनशायर से होगी भिड़ंत: Follow IND vs Northants LIVE SCORE

INDIA vs Northants Live: दिनेश कार्तिक की कप्तानी में फतेह करने उतरेगी भारतीय टीम, शाम 7 बजे नॉर्थम्पटनशायर से होगी भिड़ंत: Follow IND vs Northants LIVE SCORE

INDIA vs Northants Live: दिनेश कार्तिक की कप्तानी में फतेह करने उतरेगी भारतीय टीम, शाम 7 बजे नॉर्थम्पटनशायर से होगी भिड़ंत: Follow IND vs Northants LIVE SCORE
INDIA vs Northants Live: टीम इंडिया और नॉर्थम्पटनशायर (INDIA vs Northants) के बीच नॉर्थम्पटन में आज शाम 7 बजे से दूसरा अभ्यास मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भी पिछले मैच की तरह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं कार्तिक की कप्तानी में पिछले अभ्यास मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) […]

INDIA vs Northants Live: टीम इंडिया और नॉर्थम्पटनशायर (INDIA vs Northants) के बीच नॉर्थम्पटन में आज शाम 7 बजे से दूसरा अभ्यास मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भी पिछले मैच की तरह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं कार्तिक की कप्तानी में पिछले अभ्यास मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डर्बीशायर को 7 विकेट से हराया था। इस मैच भी पिछले मुकाबले की तरह कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जा सकता है। ध्यान दिला दें कि, पिछले वॉर्म-अप मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। ऐसे में आज के मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जा सकता है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

यह भी पढ़ें: INDIA vs Northants Live: पहले अभ्यास मैच में इन 2 भारतीय युवा गेंदबाजों ने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट, क्या दूसरे मुकाबले में भी करेंगे कमाल

INDIA vs Northants Live: भारत ने पिछले अभ्यास मुकाबले में डर्बीशायर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं इस मैच में डर्बीशायर ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन जड़े थे। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 16.4 ओवरों में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस दौरान भारत के लिए सूर्यकुमार ने नाबाद 36 रन और दीपक हुड्डा ने 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम इंडिया दूसरे अभ्यास मैच के लिए भी कमर कस ली है। यह मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय टीम: संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार।

नॉर्थम्पटनशायर: बेन कुरेन, जोशुआ कॉब (कप्तान), सैफ ज़ैब, नाथन बक, एमिलियो गे, ब्रैंडन ग्लोवर, एलेक्स रसेल, फ्रेडी हेल्ड्रेइच, गस मिलर, रयान रिकेल्टन, जेम्स सेल्स, चार्ली थर्स्टन, रिकार्डो वास्कोनसेलोस।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick