Cricket
WTC Final: India vs New Zealand फाइनल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2018 के बाद से सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मैच बना

WTC Final: India vs New Zealand फाइनल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2018 के बाद से सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मैच बना

India vs New Zealand, WTC Final ने वीवरशिप के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड
WTC Final: India vs New Zealand फाइनल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2018 के बाद से सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मैच बना – न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18 से 23 जून तक खेले गए पहले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल ने वीवरशिप के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस […]

WTC Final: India vs New Zealand फाइनल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2018 के बाद से सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मैच बना – न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18 से 23 जून तक खेले गए पहले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल ने वीवरशिप के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (BARC) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार WTC फाइनल 2018 के बाद से सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मैच था.

आंकड़े बताते हैं कि इस मैच को टीवी पर लगभग 99 मिलियन लोगों ने देखा. मैच का औसत मिनट ऑडियंस या AMA 7.4 मिलियन था.

भारत में ICC WTC Final का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स भी था. चूंकि यह एक बहुत बड़ा मैच था, ब्रॉडकास्टर को दर्शकों और विज्ञापनदाताओं से एक अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद थी.

भारत-इंग्लैंड सीरीज ने पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच दर्शकों की संख्या देखी थी.

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष अनिल जयराज ने मनीकंट्रोल को बताया, “144 सालों के लंबे इंतजार के बाद, टेस्ट फॉर्मेट में एक को विश्व चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा और यह डब्ल्यूटीसी फाइनल को महत्वपूर्ण बनाता है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल होगा, वीकेंड और प्राइम टाइम स्लॉट को ध्यान में रखते हुए – विज्ञापनदाता इस मौके को भुना रहे हैं.”

अनुमान था कि अगर भारत जीत रहा होता को दर्शकों की और संख्या बढ़ जाती. लेकिन विराट कोहली और कम्पनी की हार के बावजूद टीवी दर्शकों की संख्या में गिरावट नहीं आई. जयराज ने इस साल की शुरुआत में India vs England टेस्ट सीरीज का इस्तेमाल दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी को समझाने के लिए किया. उनके मुताबिक भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान टेस्ट क्रिकेट की ओर खींचा है.

जयराज ने कहा, “पहले ऑस्ट्रेलिया में उनकी जीत और फिर घर में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जीत के साथ. भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन के कारण पिछले चार सालों में सबसे अधिक टेस्ट मैच के दर्शकों की संख्या मिली है.”

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज ने कुल 103 मिलियन दर्शकों की पहुंच दर्ज की. उस सीरीज के शुरुआती मैच में दर्शकों की पहुंच 26 मिलियन थी. ‘पहुंच’ का मतलब उन दर्शकों की कुल संख्या से है, जिन्होंने कम से कम एक मिनट तक खेल को देखा. इन सभी नंबरों को देखकर ये कहा जा सकता है कि न तो टेस्ट क्रिकेट मर रहा है और न ही इसके दर्शकों की संख्या.

ये भी पढ़ें – India vs England: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी Covid-19 पॉजिटिव, ECB ने की पुष्टि

Editors pick