Cricket
India vs New Zealand: Venkatesh Iyer ने टी20 टीम में सिलेक्ट होने के बाद Virat Kohli से मिले ज्ञान का किया खुलासा

India vs New Zealand: Venkatesh Iyer ने टी20 टीम में सिलेक्ट होने के बाद Virat Kohli से मिले ज्ञान का किया खुलासा

India Vs New Zealand : Venkatesh Iyer ने टी20 टीम में सिलेक्ट होने के बाद Virat Kohli की सीख का किया खुलासा, IND Vs NZ में चयन, IPL 2021
India Vs New Zealand : आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण न सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के लिए एक बड़े बदलाव के रुप में देखा गया। अय्यर के प्रदर्शन से केकेआर तो सेमीफाइनल में पहुंचा ही गया साथ ही साथ अब उनका चयन न्यूजीलैंड (IND vs NZ) […]

India Vs New Zealand : आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण न सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के लिए एक बड़े बदलाव के रुप में देखा गया। अय्यर के प्रदर्शन से केकेआर तो सेमीफाइनल में पहुंचा ही गया साथ ही साथ अब उनका चयन न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ हो रहे टी20 सीरीज में हो गया। अय्यर ने खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान नेट प्रैक्टिस में उनके पास आते थे और उन्हें आत्मविश्वास दिया करते थे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

India Vs New Zealand- Venkatesh Iyer: अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘‘मैं बहुत खुश हूं। अपनी खुशी को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैंने इसके लिए ईमानदारी से बहुत मेहनत की थी। हालांकि, आवेश खान ने जब मुझे ये खुशखबरी दी तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। हर बार जब मैं मैदान पर खेलने जाता हूं तो मेरा बस एक ही लक्ष्य रहता है कि मुझे अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने हैं। मैं हूं इस निर्णय के लिए चयनकर्ताओं, कप्तान और मेरे सभी सीनियर्स और कोचों का आभारी हूं। हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है कि वह किसी दिन भारत की जर्सी पहने और आज मेरा ये सपना पूरा हो रहा है।’’

IND vs NZ-Venkatesh Iyer-IPL 2021: अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कोलकाता नाइटराइडर्स में बतौर ऑलराउंडर के रुप में खेलते हुए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वे केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते थे। अय्यर ने 10 मैचों में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए। उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 37 चौके और 14 छक्के लगाए। अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में गेदबाजी के दौरान 3 विकेट भी लिए। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे-
पहला मैच -जयपुर में 17 नवंबर
दूसरा मैच – रांची में 19 नवंबर
तीसरा मैच- कोलकाता में 21 नवंबर

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: Eng vs Nz Semi Final- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहले सेमीफाइनल में टूट सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

Venkatesh Iyer- Virat Kohli-IND vs NZ-IPL 2021 : अय्यर ने कहा, ‘‘मैं रोहित भाई की कप्तानी में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। वे बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया एकस मजबूत टीम है। मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अनुभव होगा। मैं एक ऑलराउंडर हूं। मेरी टीम इंडिया में जो भी भूमिका होगी मैं उसे बखूबी निभाऊंगा। फिलहाल मैं विपक्षी टीम के बारे में नहीं सोच रहा मेरा सार ध्यान इस बात पर है कि टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन शानदार रहे।’’

India vs New Zealand- IND Vs NZ: अय्यर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि “मैंने हमेशा से निडर होकर बल्लेबाजी करना सीखा है। मैं आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करने जाता हूं। मैं हर स्थिति में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहती हूं।” अय्यर ने आगे कहा कि कोहली के टी20 में कप्तानी छोड़ने के बाद एक नए युग की शुरुआत होगी जिसमें रोहित शर्मा भारत के नए कप्तान के रुप में होंगे।

विराट कोहली ने दिए अय्यर को टिप्स
India Vs New Zealand-Virat Kohli-IND Vs NZ: टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली ने अय्यर को टीम में शामिल होने के बाद कुछ टिप्स दिए। विराट ने कहा मेहनत करते रहिए और ध्यान लगाइए। अय्यर ने बताया कि नेट प्रैक्टिस के दौरान विराट भाई ने मुझे समझाया था कि आप जो कर रहे हैं उस पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने मेरे प्रदर्शन की तारीफ की और कड़ी मेहनत करने को कहा। मैं उनकी सलाह हमेशा याद रखूंगा। अय्यर उन खिलाड़ियों में से एक थे, इन्हें आईपीएल 2021 सीज़न के बाद बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में यूएई में रोका था।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick