Cricket
India vs New Zealand: भारत के लिए न्यूजीलैंड बड़ा खतरा, टी20 वर्ल्ड कप में कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया को कभी नहीं मिली जीत

India vs New Zealand: भारत के लिए न्यूजीलैंड बड़ा खतरा, टी20 वर्ल्ड कप में कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया को कभी नहीं मिली जीत

India vs New Zealand: भारत के लिए न्यूजीलैंड बड़ा खतरा, टी20 वर्ल्ड कप में कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया को कभी नहीं मिली जीत
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड की स्थिति टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) में एक जैसी है। दोनों टीमें पाकिस्तान के हाथों हारकर अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी, तो बतौर कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और विराट कोहली (Virat Kohli) की नजरें अपनी पहली जीत पर होगी। इस मैच में विराट कोहली के […]

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड की स्थिति टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) में एक जैसी है। दोनों टीमें पाकिस्तान के हाथों हारकर अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी, तो बतौर कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और विराट कोहली (Virat Kohli) की नजरें अपनी पहली जीत पर होगी। इस मैच में विराट कोहली के पास मौका होगा कि वह टीम इंडिया पर न्यूजीलैंड को कभी ना हरा सकने वाला दाग मिलता दे। जी हां, टी20 वर्ल्डकप इतिहास में कभी भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा नहीं सकी है। आइए दोनों टीमों के हेड तो हेड रिकार्ड्स (IND vs NZ T20 Head To Head) पर डालते हैं नजर। आपको बताते हैं कि मैच लाइव कब और कितने बजे (Ind vs NZ Live T20) शुरू होगा।

India vs New Zealand: डालिए नजर, कब होगी भारत न्यूजीलैंड की भिड़ंत 

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड तो हेड रिकार्ड्स (IND vs NZ T20 Head To Head) से पहले जानिए कि आखिर दोनों टीमें अब कब आमने सामने होंगी। रविवार, 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। मैच शाम को साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। जो दोनों ही टीमों के लिए जीतना बहुत जरुरी है। भारत 24 अक्टूबर को, और न्यूजीलैंड 26 अक्टूबर (IND vs NZ T20 Schedule) को अपना अपना पहला मैच हार गई थी। दोनों ही टीमों को हराने वाली टीम पाकिस्तान प्लेऑफ के लिए स्ट्रांग दावेदारी ठोक चुकी है।

यह भी पढ़ें – अश्विन के चार साल के लंबे इंतजार का होगा अंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ ले सकते हैं भुवनेश्वर कुमार की जगह

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्डकप में कभी नहीं जीता भारत!

भारत और न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्डकप इतिहास में 2 बार आमने सामने खेली है। दोनों बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, और भारत शून्य पर है यानी टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा नहीं सकी। न्यूजीलैंड दोनों मैच पहले गेंदबाजी करते हुए ही जीता है। देखें दोनों मैच की शार्ट डिटेल-

पहला मैच – 16/9/2007 – Wanderers Stadium – न्यूजीलैंड ने 10 रनों से जीता मैच
दूसरा मैच – 15/3/2016 – Vidarbha Cricket Association Stadium – न्यूजीलैंड 47 रनों से जीता

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में आमने सामने

रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ 17वां टी20 होगा। यहां दोनों टीमें बिलकुल एक ही स्थिति में हैं, 50 प्रतिशत जीत का आंकड़ा भारत की तरफ और इतना ही न्यूजीलैंड की तरफ।

यह भी पढ़ें – आईपीएल 2022 से फॉर्मेट में बड़े बदलाव के लिए तैयार, कुल 74 मैचों में हर एक टीम के लिए 7 घरेलू और 7 अवे मैच होंगे

कुल मैच – 16
भारत ने जीते- 08
न्यूजीलैंड ने जीते – 08

Editors pick