India vs Leicestershire LIVE: भारत के खिलाफ नहीं चला Cheteshwar Pujara का बल्ला, मोहम्मद शमी ने जीरो पर किया आउट-Watch Video
India vs Leicestershire LIVE: टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में पूरे तीन महीने बाद मैदान पर लौटी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत…

India vs Leicestershire LIVE: टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में पूरे तीन महीने बाद मैदान पर लौटी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत ज्यादा खास नहीं हुई। इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से पहले लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने फिर एक बार सभी को निराश किया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल में 8 विकेट नुकसान पर 246 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी लीसेस्टरशायर की शुरुआत भी ज्यादा खास नहीं हुई है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in
☝️ | 𝐏𝐮𝐣𝐚𝐫𝐚 𝐛 𝐒𝐡𝐚𝐦𝐢.
— Leicestershire CCC 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
A second wicket for Shami. He dismisses his @BCCI teammate, as Pujara drags on.
Evison joins Kimber (28*).
🦊 LEI 34/2
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/APL4n65NFa 👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/ANf2NfhUAy
लीसेस्टरशायर की पारी के दौरान एक नजारा ऐसा देखने के लिए मिला जिसको देखने के बाद सब हैरान रह जाएंगे। हुआ ये कि, लीसेस्टरशायर की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से सभी को निराश किया। इस दौरान वह बिना खाता खोले ही मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। जिसके बाद शमी ने इस विकेट का जश्न शनदार अंदाज में मनाया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस विडियो में आसानी से देखा जा सकता है की शमी विकेट लेने के बाद पुजारा के कंधों पर हाथ रखकर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
India vs Leicestershire LIVE: बता दें कि, इस अभ्यास मैच के बाद भारतीय टीम को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना हैं। जिसके लिए टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इस दौरे पर भारत को टेस्ट मैच के अलावा 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।