Cricket
IND vs IRE 1st T20 LIVE: 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर IPL में मचाया तूफान, जानें जम्मू से डबलिन तक Umran Malik का सफर

IND vs IRE 1st T20 LIVE: 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर IPL में मचाया तूफान, जानें जम्मू से डबलिन तक Umran Malik का सफर

IND vs IRE 1st T20 LIVE: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने बड़े कम ही समय में सफलता हासिल की है। लेकिन क्रिकेट के सफर से लेकर तेज गेंदबाज बनना उनके लिए आसान नहीं था, मेहनत और लग्न के कारण आज वो इतने सफल हो पाए हैं। दाएं हाथ […]

IND vs IRE 1st T20 LIVE: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने बड़े कम ही समय में सफलता हासिल की है। लेकिन क्रिकेट के सफर से लेकर तेज गेंदबाज बनना उनके लिए आसान नहीं था, मेहनत और लग्न के कारण आज वो इतने सफल हो पाए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर (Srinagar) में हुआ। इसके बाद घरेलू टीम जम्मू और फिर आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए उमरान को टीम इंडिया में आने की सफलता मिली है। वहीं उन्होंने आईपीएल में 157 प्रति घंटा रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए उमरान मलिक ने सबको चौंका दिया। इसके साथ ही वो आईपीएल में दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बनकर उभरे, जबकि वर्तमान में उन्हें भारत के सबसे तेज गेंदबाज की उपाधि मिली है।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

A dream come true moment!!Congratulations to Umran Malik who is all set to make his T20I debut for #TeamIndia

He gets 🧢 No.98 #IREvIND pic.twitter.com/8JXXsRJFbW

— BCCI (@BCCI) June 26, 2022

आसान नहीं था सफर

महज 22 साल की उम्र में उमरान को आईपीएल में खेलने का मौका मिला। लेकिन ये सफर मुश्किल था। शुरुआती दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। एक इंटरव्यू में उमरान के पिता अब्दुल मलिक ने बताया था कि उमरान के पास गेंद नहीं थी जिस कारण वो टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेलते थे। उमरान टेनिस की बॉल से क्रिकेट खेलने जाते थे तो पिता को उन पर शक हुआ कि कहीं वो कुछ गलत काम करने तो नहीं जा रहे हैं। लेकिन जब उनके पिता को उनके क्रिकेट के प्रति जुनून का पता चला तो वो भी काफी खुश हुए लेकिन परिवार की माली हालात ठीक नहीं होने के कारण उन्हें आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि, एक दिन उनकी मेहनत रंग लाई, जब उन्हें अंडर-19 ट्रायल के लिए जम्मू-कश्मीर टीम में चुना गया। फिर उमरान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया, लेकिन इस दौरान उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। दरअसल वो शुरु से ही टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेलते आए थे लेकिन जब वो घेरलू टीम का हिस्सा बने तो उन्हें लेदर की गेंद का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: IND vs IRE 1st T20 LIVE: भारत के लिए टी20 में डेब्यू कर रहे Umran malik, आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में हुए शामिल: Follow INDIA Ireland 1st T20 LIVE Updates

आईपीएल से मिली पहचान

IND vs IRE 1st T20 LIVE: लेकिन 17 फरवरी 2021 को जम्मू और कश्मीर टीम की तरफ से उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका। फिर उन्होंने इसी दौरान अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया। पिछले साल आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उन्हें आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला, हालांकि, 2021 सीजन में वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। लेकिन इस साल आईपीएल 2022 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ना सिर्फ एक अच्छी गेंदबाजी का उदाहरण पेश किया बल्कि सबसे तेज गेंदबाज बन कर भी उभरे। आईपीएल 2022 में उमरान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट झटक कर सबको चकित कर दिया। इसके साथ ही उमरान उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए जो 150 से अधिक प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। अब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ (INDIA vs IRELAND) दो टी20 मैचों की सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

 

Editors pick