Cricket
INDIA vs IRELAND 2nd T20: ये इंग्लिश खिलाड़ी हुआ Yuzvendra Chahal का मुरीद, दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर बताया : Follow IND vs IRE Live Updates

INDIA vs IRELAND 2nd T20: ये इंग्लिश खिलाड़ी हुआ Yuzvendra Chahal का मुरीद, दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर बताया : Follow IND vs IRE Live Updates

T20 World Cup: ‘इस बात से मुझे फर्क नहीं पड़ता’, पाकिस्तान मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान-Check Out
INDIA vs IRELAND 2nd T20: इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर और स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तारीफ की है। जहां उन्होंने कहा कि, अगर वो टीम इंडिया के चयनकर्ता होते तो वो युजवेंद्र चहल को भारत की टेस्ट टीम में जगह जरुर देते। […]

INDIA vs IRELAND 2nd T20: इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर और स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तारीफ की है। जहां उन्होंने कहा कि, अगर वो टीम इंडिया के चयनकर्ता होते तो वो युजवेंद्र चहल को भारत की टेस्ट टीम में जगह जरुर देते। दरअसल स्वान के मुताबिक, चहल एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। साथ हीउन्होंने यह भी कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। वो चहल की इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की क्षमता से प्रभावित हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

स्वान का कहना है कि भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर नहीं खेल रहा है, इस पर उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। स्वान ने आगे कहा कि चहल लाल गेंद के साथ-साथ सफेद गेंद से भी कमाल कर सकते हैं। स्वान का मानना है कि आज के स्पिनर पहले की तरह टेस्ट क्रिकेट के प्रति आकर्षित नहीं होते हैं क्योंकि टेस्ट क्रिकेट यह उंगलियों, शरीर और दिमाग पर कड़ी मेहनत की मांग करता है।
Cricket: Graeme Swann criticises England selectors for dropping Broad in  first Test | Inside Sport India

INDIA vs IRELAND 2nd T20: बता दें कि, स्वान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं युज़ी के साथ बैठूंगा और मैं कहूंगा, ‘यह क्या है? क्या आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं?’ अगर वह हां करता है, तो मैं उसे सीधे तौर पर टीम में शामिल कर दूंगा। मुझे लगता है कि वह विश्व स्तरीय है, वह मेरी राय में दुनिया का सबसे अच्छा स्पिनर है। उनका नियंत्रण, बहुत मुश्किल परिस्थितियों में लेग-स्पिन गेंदबाजी करना, खासकर जब वह गेंद उस पर ओस पड़ती है और गीली हो जाती है, अविश्वसनीय है।” इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने कहा, “निश्चित रूप से खिलाड़ी एक या दूसरे प्रारूप में सिमट कर रह जाते हैं, फिर टेस्ट को कठिन समझते हैं। मेरे हिसाब से युजी सबसे गेंद का एक अच्छा स्पिनर है, लेकिन वो लाल गेंद से भी कमाल कर सकता है।”

Yuzvendra Chahal | Inside Sport India

वहीं मौजूदा समय में भारत की B टीम आयरलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच एक टी20 मुकाबला रविवार को खेला जा चुका है। इस मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था, साथ ही इस मुकाबले में भी चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें इस मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, इस दौरान उन्होंने 3 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं मंगलवार यानी 28 जून को डबलिन के द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick